अनिल विज ने नायब सिंह सैनी पर बोला हमला, उनके दोस्तों संग चित्रा सरवारा की फोटो शेयर पूछा- ‘ये रिश्ता…’

अनिल विज के मुताबिक आशीष तायल खुद को नायब सैनी का मित्र बताते हैं, उनकी FB पर नायब सैनी के साथ अनेकों चित्र मौजूद हैं. वही, बीजेपी विरोधी चित्रा सरवारा के साथ भी दिखाई देते हैं. ऐसे में गद्दार कौन? हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पिछले कुछ दिनों से दिल्ली विधानसभा चुनाव के तहत पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं. वहीं, हरियाणा के ऊर्जा और परिवहन मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनिल विज ने उनके खिलाफ एक बार फिर बगावत के सुर बुलंद कर दिए हैं. विज ने एक्स पोस्ट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सीएम सहित उनके साथ खड़े लोगों पर गद्दार की स्टैंप लगी है. उन्होंने सीएम से पूछा है कि आखिर ये रिश्ता क्या कहलाता है?

हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने एक्स वीडियो सभी से साझा करते हुए पूछा— “इसमें जो आशीष तायल दिख रहे हैं, वो खुद को मुख्यमंत्री का करीबी बताते हैं. जबकि इनके साथ जो कार्यकर्ता हैं, उन्होंने विधानसभा चुनाव में उनके विरोधी उम्मीदवार चित्रा सरवारा के लिए प्रचार किया था. वही लोग सीएम के साथ भी दिखाई दे रहे हैं. विज ने सवाल किया है कि “ये रिश्ता क्या कहलाता है?” आशीष तायल जो खुद को नायब सैनी का मित्र बताते हैं उनकी फ़ेसबुक पर नायब सैनी के साथ अनेकों चित्र मौजूद हैं। आशीष तायल के साथ विधानसभा चुनाव के दौरान जो कार्यकर्ता नजर आ रहे हैं वही कार्यकर्ता चित्रा सरवारा भाजपा की विरोधी उम्मीदवार के साथ भी नजर आ रहे हैं।

बीजेपी प्रत्याशी का विरोधी कौन?

दरअसल, आशीष तायल जो खुद को नायब सैनी का मित्र बताते हैं, उनकी फेसबुक पर नायब सैनी के साथ अनेकों चित्र मौजूद हैं. तायल आज भी नायब सैनी के परम मित्र बने हुए हैं तो फिर प्रश्न उठता है बीजेपी उम्मीदवार की मुखालफत किसने करवाई? जहां तक आशीष तायल की बात है तो उन्होंने अपने फेसबुक पर खुद को अंबाला जिला बीजेपी का कोषाध्यक्ष बता रखा है

Related Articles

Back to top button