
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सीनियर सेलेक्शन कमेटी में दो भर्ती करने का फैसला किया है। ये फैसला उसने एशिया कप-2025 के लिए किए गए टीम के एलान के बाद किया है। बीसीसीआई ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर बताया कि वह अजीत अगकर की अध्यक्षता वाली कमेटी में दो नए सेलेक्टर्स की खोज कर रहा है और इसके लिए उसने विज्ञापन भी दिया है।
बयान में बीसीसीआई ने बताया है कि कौन-कौनसे खिलाड़ी सीनियर सेलेक्शन कमेटी का हिस्सा बन सकते हैं। इस कमेटी का हिस्सा बनने के लिए आवेदक को भारत के लिए कम से कम सात मैच या 30 फर्स्ट क्लास मैच या भारत के लिए 10 वनडे और 20 फर्स्ट क्लास मैच खेलना जरूरी है। इसके अलावा आवेदक को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिए कम से कम पांच साल का समय हुआ हो। वहीं बीते पांच साल में वह बीसीसीआई की किसी भी कमेटी का हिस्सा न रहा हो।
इस सेलेक्टर की हो सकती है छुट्टी
इस समय अजीत अगरकर के अलावा एसएस दास, सुब्रोतो बनर्जी, अजय रात्रा और एस शरत सीनियर सेलेक्शन कमेटी का हिस्सा हैं। हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, शरत की जगह प्रज्ञान ओझा को कमेटी में शामिल किया जा सकता है। शरत जूनियर सेलेक्शन कमेटी के चीफ सेलेक्टर का पद संभाल सकते हैं। इसके अलावा दो सेलेक्टर को रिप्लेस किया जाएगा। वहीं अजीत अगरकर के कार्यकाल को भी 2026 तक बढ़ा दिया गया है।
महिला सेलेक्शन कमेटी में भी जगह
बीसीसीआई ने साथ ही बताया है कि महिला सेलेक्शन कमेटी में भी चार जगहों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए वो पूर्व खिलाड़ी आवेदन कर सकती हैं जो भारतीय महिला टीम की सदस्य रह चुकी हैं और खेल को कम से कम पांच साल पहले अलविदा कह चुकी हों। बीते पांस साल में वह बीसीसीआई की किसी कमेटी का हिस्सा नहीं रही हों।
जूनियर सेलेक्शन कमेटी में भी एक स्थान की भऱपाई करने के लिए बीसीसीआई ने आवेदन मांगे हैं। इसके लिए वही पूर्व खिलाड़ी आवेदन कर सकता है जिसने कम से कम 25 फर्स्ट क्लास मैच खेले हों। पांच साल पहले उसने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो। बीते पांच साल में वह किसी भी बीसीसीआई कमेटी का हिस्सा न रहा हो।