अजिंक्य रहाणे ने अचानक कप्‍तानी छोड़कर फैंस को चौंकाया

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने आधिकारिक तौर पर यह घोषणा कर दी है कि वह अब मुंबई क्रिकेट टीम की कप्तानी नहीं करेंगे।

उन्होंने एक्स पर एक लंबा पोस्ट शेयर करते हुए ये जानकारी दी। रहाणे का मानना है कि अब समय आ गया है कि टीम में नई पीढ़ी के लीडर को तैयार किया जाए और उन्हें जिम्मेदारी सौंपी जाए।

अजिंक्य रहाणे ने छोड़ी मुंबई टीम की कप्तानी
दरअसल, 37 साल के अजिंक्य रहाणे जिन्होंने सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी के आखिरी सीजन में मुंबई की कप्तानी करते हुए टीम को खिताब जिताया था। उन्होंने अब मुंबई टीम की कप्तानी पद छोड़ने का फैसला लिया। रहाणे ने सोशल मीडिया पर यह खबर साझा करते हुए लिखा इसके साथ ही रहाणे ने लिखा, “मैं पूरी तरह से तैयार हूं बतौर प्लेयर अपना बेस्ट देने के लिए और मैं मुंबई के साथ अपनी जर्नी को जारी रखूंगा और टीम को और ज्यादा ट्रॉफी जिताने में मदद करूंगा।”

बता दें कि रहाणे की लीडरशिप में मुंबई में घरेलू क्रिकेट में खूब उपलब्धियां हासिल की, जिसमें सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतना शामिल है। उस टूर्नामेंट में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर बने थे। उन्होंने टीम को रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचाया, लेकिन विदर्भ की टीम से उन्हें 90 रन से हार का सामना करना पड़ा।

Related Articles

Back to top button