अंबाला : नमो युवा रन मैराथन में दौड़े युवा, फिटनेस का दिया संदेश

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत भाजपा की ओर से नमो युवा रन मैराथन का आयोजन किया गया, जिसमें धावकों ने दौड़ लगाई। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व मंत्री असीम गोयल ने हरी झंडी दिखाकर किया। मैराथन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहे तीन लड़कों और तीन लड़कियों को साइकिल देकर सम्मानित किया गया। वहीं, चौथे से दसवें स्थान तक पहुंचने वाले धावकों को प्रोत्साहन राशि देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। पूर्व मंत्री असीम गोयल ने कहा कि इस युवा रन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को फिटनेस के महत्व से अवगत कराना और नशे जैसी बुराइयों से दूर रहने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि फिट शरीर ही सफलता की पहली सीढ़ी है। इस आयोजन में पूर्व मंत्री असीम गोयल ने भी दौड़ लगाई। इस दौरान जिलाध्यक्ष मनदीप राणा, जिला महामंत्री कर्मचंद गोल्डी, विवेक गुप्ता व अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button