
भारत के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायडू ने 2019 वर्ल्ड कप टीम से बाहर किए जाने को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने साफ किया कि वे किसी पर, खासकर उस समय के कप्तान विराट कोहली पर, उंगली नहीं उठाना चाहते।
रायडू वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए नंबर-4 के सबसे बड़े दावेदार थे, लेकिन अचानक उन्हें बाहर कर विजय शंकर को जगह दी गई। यह फैसला सभी के लिए चौंकाने वाला था।
अंबाती रायुडू ने रॉबिन उथप्पा द्वारा कोहली पर लगाए गए आरोप पर दिया बयान
दरअसल, हाल ही में पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने विराट कोहली पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा था कि रायडू के साथ नाइंसाफी हुई। उथप्पा के बयान के बाद सोशल मीडिया पर बड़ी बहस छिड़ गई थी।