
हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, शहीद अग्निवीरों के परिजनों को मिलेगा 1 करोड़ रुपये का मुआवजा हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की नेतृत्व वाली सरकार ने भारत की सुरक्षा में लगे हुए अग्निवीरों के लिए बड़े ऐलान किए हैं। हरियाणा सरकार अब शहीद अग्निवीरों के परिजनों को एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि देगी। सीएम नायब सैनी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल बैठक में सोमवार को हुई बैठक में ये फैसला किया गया और इससे संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है।
1 करोड़ रुपये का मुआवजे का फैसला
हरियाणा सरकार की ओर से जारी किए गए आधिकारिक बयान के मुताबिक, राज्य सरकार अब तक रक्षा और अर्धसैनिक बलों के शहीदों के परिवार को एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि देती थी। हालांकि, अब से (शहीद) अग्निवीर के परिवार को भी 1 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। शहीदों के परिजनों के लिए ये एक राहत भरा फैसला माना जा रहा है।