
अंबाला छावनी के उपमंडल कार्यालय में शाम के समय जाम छलकाए गए। इसका एक वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में दो लोग नाचते नजर आ रहे हैं और तीन लोग शराब पीने की तैयारी करते नजर आ रहे हैं। बैकग्राउंड में पंजाबी गाने बज रह हैं। यह वीडियो पटवारखाने का बताया गया है। इसमें पटवारखाने में काम करने वाले कुछ पुराने बाहरी लोग नजर आ रहे हैं, जिन्हें कुछ साल पहले पटवारखाने से हटा दिया गया था।
वीडियो वायरल होने के बाद उपमंडल कार्यालय में हड़कंप मच गया है। हालांकि वीडियो कब का है इसकी जानकारी नहीं है। इस संबंध में तहसीलदार की तरफ से जांच के निर्देश दिए गए हैं ताकि दोषी लोगों पर कार्रवाई की जा सके।
मंत्री अनिल विज के दरबार में गूंजा था बाहरी व्यक्तियों का मामला
20 जून 2021 को पूर्व पार्षद ओंकार नाथी ने तत्कालीन गृहमंत्री अनिल विज को शिकायत दी थी कि पटवारखाने में बाहरी व्यक्ति काम कर रहे हैं। इस आधार पर जब वीर सिंह नामक व्यक्ति के मोबाइल नंबर पर फोन किया गया तो उसके ट्रू कॉलर पर पटवारी लिखा हुआ आया।
इसी प्रकार दूसरे व्यक्ति को पटवारी ने फीता मापने वाला बताया। इस शिकायत पर गृहमंत्री के निर्देश पर रोडवेज जीएम और आरटीए सचिव ने दबिश दी थी, हालांकि कोई भी बाहरी व्यक्ति पकड़ में नहीं आया क्योंकि इन लोगों तक पहले ही दबिश की सूचना पहुंच चुकी थी।