हरियाणा विधानसभा सत्र का आज आखिरी दिन है। विपक्ष के कई विधायकों ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिए हैं, जिन पर सदन में चर्चा होगी। तीसरे दिन जॉब सिक्योरिटी बिल पास हुआ। इस पर विपक्षी विधायकों ने सवाल उठाए। हालांकि, सेशन की बढ़ाई गई अवधि में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने खुद मोर्चा संभालते हुए विपक्ष के सवालों के जवाब दिए।
वहीं, पिछले साल विधानसभा में पारित 2 बिलों को केंद्र सरकार ने मंजूरी नहीं दी। ये दोनों बिल पूर्व मनोहर सरकार के कार्यकाल में पारित कर मंजूरी के लिए भेजे गए थे। सोमवार को दोनों बिलों को सरकार ने वापस ले लिया। इन दोनों विधेयकों को वापस लेने के बाद अब राज्य सरकार इनमें आवश्यक बदलाव करेगी। यह भी संभव है कि इन बिलों को दोबारा पेश ही न किया जाए, क्योंकि अभी तक सरकार ने इन बिलों को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं की है।
विधानसभा सत्र के आखिरी दिन कांग्रेस विधायक आफताब अहमद, भारत भूषण बत्रा, गीता भुक्कल और इनेलो विधायक आदित्य चौटाला ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिए हैं। सदन में आज इन पर चर्चा होगी। कांग्रेस ने पब्लिक प्रॉपर्टी पर पोस्टरबाजी और INLD ने सौ-सौ गज के प्लॉट वाली कॉलोनियों में सुविधाओं की मांग को लेकर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिए हैं।
सदन में आज 5 महत्वपूर्ण विधेयक पारित होंगे, जिसमें हरियाणा विस्तार प्राध्यापक, अतिथि प्राध्यापक व हरियाणा तकनीकी शिक्षा अतिथि अध्यापकों की सेवा सुरक्षित होगी। इसके अलावा हरियाणा कृषि भूमि पट्टा विधेयक पारित होगा। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता व हरियाणा GST विधेयक भी सदन में पेश किया जाएगा।