हरियाणा: प्रदेश के लगभग सभी जिलों में बार एसोसिएशन का आज वर्क सस्पेंड

राकेश मलिक ने कहा कि जब तक डीएसपी गीतिका जाखड़ के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो जाती, तब तक जींद में हड़ताल जारी रहेगी। महिला थाना की एएसआई नीलम के साथ वकीलों का शनिवार को विवाद हुआ था। वकीलों ने आरोप लगाए थे कि एएसआई ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया।

बार एसोसिएशन जींद के समर्थन में प्रदेश की सभी बार एसोसिएशन आ गई हैं। रात को बार एसोसिएशन के प्रधान राकेश मलिक के पास प्रदेश की लगभग सभी बार एसोसिएशन प्रधानों के समर्थन देने के मैसेज आ गए थे। सभी प्रधानों ने कहा कि वह जींद बार एसोसिएशन का समर्थन करते हैं। राकेश मलिक ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में बार ने वर्क सस्पेंड रखा हुआ है। उन्होंने जींद का समर्थन करने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।

राकेश मलिक ने बताया कि रात को उनके पास फरीदाबाद, यमुनानगर, इंद्री, असंध, हांसी, करनाल, बहादुरगढ़, झज्जर, हथीन, कैथल, पटौदी, नारनौल, पानीपत, कुरुक्षेत्र, गुरुग्राम, तोशाम, नारायणगढ़, हिसार, अंबाला, टोहाना, रतिया समेत काफी बार एसोसिएशन प्रधानों ने उनके समर्थन बुधवार को वर्क सस्पेंड रखने का निर्णय लिया है। राकेश मलिक ने कहा कि जब तक डीएसपी गीतिका जाखड़ के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो जाती, तब तक जींद में हड़ताल जारी रहेगी।

महिला थाना की एएसआई नीलम के साथ वकीलों का शनिवार को विवाद हुआ था। वकीलों ने आरोप लगाए थे कि एएसआई ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। जब वकील डीएसपी गीतिका जाखड़ से मिले तो उन्होंने भी उनके साथ दुर्व्यवहार किया। वकीलों ने आरोप लगाया कि डीएसपी ने उनके साथ एएसआई से भी ज्यादा दुर्व्यवहार किया। पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने शनिवार को ही एएसआई नीलम को सस्पेंड कर दिया था। जिले के वकील डीएसपी गीतिका जाखड़ के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे।

Related Articles

Back to top button