हरियाणा तरावड़ी में 1 करोड़ 38 लाख की लागत से बनेगा अनाज मंडी का शैड.

तरावड़ी की नई अनाज मंडी में किसानों को फसल सीजन में दिक्कतें पेश नहीं आएंगी. सीजन को लेकर तरावड़ी अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन भरसक प्रयास कर रही है.  मंडी में आने वाले किसानों को इस बार यहां नए ओर मजबूत शेड की सुविधा मिल सकेगी.

तरावड़ी हरियाणाः तरावड़ी की नई अनाज मंडी में किसानों को फसल सीजन में दिक्कतें पेश नहीं आएंगी. सीजन को लेकर तरावड़ी अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन भरसक प्रयास कर रही है.  मंडी में आने वाले किसानों को इस बार यहां नए ओर मजबूत शेड की सुविधा मिल सकेगी. इसके लिए मंडी में नए शैड बनाने के निर्माण कार्य की शुरुआत हुई. 

मंडी में शुरू हुआ नया शेड बनवाने का कार्य

तरावड़ी अनाज मंडी प्रधान शीशपाल गुप्ता के साथ-साथ मार्केट कमेटी के अधिकारियों की देखरेख में शैड बनाने के लिए निर्माण कार्य की शुरुआत की गई.  जेसीबी की मदद से गड्ढे खोदे जा रहे हैं. शैड  के लिए निर्माण कार्य शुरू होने पर तरावड़ी मंडी आढ़तियों ने खुशी जाहिर करते हुए लड्डू भी बांटे. अधिकारियों की मानें तो इस शैड पर 1 करोड़ 38 लाख की लागत आने की संभावना है.

दो महीने में पूरा होगा शेड का निर्माण कार्य

अधिकारियों का दावा है कि दो महीने में शेड निर्माण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. तरावड़ी अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान शीशपाल गुप्ता ने कहा कि तरावड़ी मंडी का शैड काफी पुराना था, जो टूट चुका था,  जिसके कारण किसानों को परेशानी होती थी.  बोर्ड ने किसानों और व्यापारियों की सुविधा के लिए नए शेड लगाने का काम शुरू किया है. उन्होंने बताया कि अनाजमंडी में फसल लेकर आने वाले किसानों को मौसम का मिजाज बदलने पर काफी नुकसान उठाना पड़ता है.  क्योंकि मंडी में शैड खस्ताहाल था. शैड का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. जिसे पूरा करने के लिए ठेकेदार को सीमित समय दिया गया है.

खत्म होगा अब फसलें भीगने का मामला

शेड बनने के बाद किसानों की फसल भीगने का मामला काफी हद तक खत्म हो जाएगा। इससे किसानों को भी लाभ होगा, साथ ही मंडी के आढ़तियों को भी फायदा मिलेगा.  बोर्ड के उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर कार्य किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button