हरियाणा की तहसीलों में पेपरलेस वर्क शुरू, सीएम सैनी ने किया शुभारंभ

हरियाणा में सोमवार से तहसीलों में पेपरलेस वर्क की शुरुआत हो गई है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम में कुरुक्षेत्र की बाबैन तहसील से इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को जनता को समर्पित किया। इस योजना के तहत अब रजिस्ट्री से लेकर सीमांकन तक की प्रक्रिया डिजिटल माध्यम से पूरी की जाएगी। नई प्रणाली के तहत संपत्ति के खरीदार और विक्रेता किसी भी समय (24×7) वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। वे अपनी सुविधा के अनुसार ऑनलाइन अपॉइंटमेंट भी बुक कर सकते हैं। केवल रजिस्ट्री के समय फोटो और बायोमेट्रिक प्रक्रिया के लिए ही तहसील जाना होगा। इससे बार-बार तहसील के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

योजना के अंतर्गत ये सुविधाएं लागू की गई हैं:-

पेपरलेस रजिस्ट्री (डीड)
सीमांकन पोर्टल
वॉट्सऐप चैटबॉट
राजस्व न्यायालय मामला प्रबंधन प्रणाली


सरकार का हर काम पारदर्शी होना चाहिए: सीएम

CM ने कहा कि मेरा मानना है कि सरकार का काम जनता की सेवा करना है। इसलिए सरकार का हर काम पारदर्शी होना चाहिए। जो भी काम हो वह जन हितैषी हो। आज से पूरे हरियाणा में पेपर लैस रजिस्ट्री हुआ करेगी। इस पहले से रजिस्ट्री करवाने की जटिल प्रक्रिया से मुक्ति मिलेगी। इससे लोग घर बैठकर ही रजिस्ट्री करा सकेंगे। उनको केवल एक बार फोटो खिंचवाने के लिए तहसील ऑफिस आना होगा। आप अपने मोबाइल पर भी रजिस्ट्री को फिलअप कर सकते हैं। जिस समय रजिस्ट्री होगी वह टाइम आपको मोबाइल पर मिलेगा। उसी समय पर ही आपको जाना है।

Related Articles

Back to top button