‘हमारी दुश्मनी सारी जिंदगी के लिए नहीं लेकिन…’, भारत-पाक मैच को लेकर मनोहर लाल खट्टर का बड़ा बयान

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हमारी अपनी शर्तें हैं कि आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और पीओके को उनको वापस लौटाना होगा.
एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर देशभर में सियासत जारी है. विपक्षी पार्टियां विरोध कर रही है जबकि सत्ता पक्ष के लोग इसका बचाव करने में जुटे हैं. इस बीच केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि दुनिया में खेल का अपना एक सिस्टम होता है, ये मैच कोई पाकिस्तान में नहीं बल्कि दुबई में हो रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि पाकिस्तान के साथ कोई परमानेंट दुश्मनी नहीं है, हमारी बस कुछ शर्ते हैं.

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर विपक्ष के आरोपों पर कहा, ”किसी प्रकार का आरोप लगाने से पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. पहलगाम हमले को लेकर जिस प्रकार से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ किया गया, ये कोई छोटा विषय नहीं था, ये बहुत बड़ा काम था. इसकी चर्चा हुई है. आज भी हमने अपने दुश्मनों को चेतावनी दे रखी है कि कभी भी हम इस तरह की चीजों को बर्दाश्त नहीं करेंगे.” 

Related Articles

Back to top button