
चीनी नागरिक के बिना अनुमति कश्मीर व लद्दाख के संवेदनशील इलाकों में जाने और श्रीनगर की गैर पंजीकृत होटल में ठहरने के बाद पुलिस जांच में जुटी है। मंगलवार को भी जांच अभियान जारी रहा। इससे पहले सोमवार को पुलिस ने बिना कागजी कार्यवाही विदेशियों को ठहराने पर 10 होटलों, होमस्टे और हाउसबोट पर कार्रवाई की थी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जिलेभर में पुलिस ने होटलों, होमस्टे और हाउसबोट की जांच कर रही है। होटलों के दस्तावेज और श्रीनगर में ठहरे विदेशी नागरिकों की जानकारी ली गई है। सोमवार को पुलिस की कार्रवाई के बाद कई होटलों, होमस्टे और हाउसबोट मालिकों ने थानों में फॉर्म सी दाखिल कर अपने यहां ठहरे विदेशी सैलानियों की जानकारी दी थी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जिलेभर में पुलिस ने होटलों, होमस्टे और हाउसबोट की जांच कर रही है। होटलों के दस्तावेज और श्रीनगर में ठहरे विदेशी नागरिकों की जानकारी ली गई है। सोमवार को पुलिस की कार्रवाई के बाद कई होटलों, होमस्टे और हाउसबोट मालिकों ने थानों में फॉर्म सी दाखिल कर अपने यहां ठहरे विदेशी सैलानियों की जानकारी दी थी।
पुलिस ने सोमवार को इन होटलों और होमस्टे पर की थी कार्रवाई
अधिकारी के अनुसार पुलिस ने सोमवार को लाल बाजार में आईएमवाई होम स्टे, निशात इलाके में मोहम्मद अशरफ जरगर के होम स्टे, हाउस बोट फ्लोटिंग कैसल, बेस्ट व्यू, क्रिस्टल पैलेस और लेक पैलेस के अलावा राजबाग इलाके में होटल ब्लॉसम, होटल ग्रैंड एमएस और होटल गोल्डन फॉरेस्ट के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थीं।



