
गुलमर्ग पहले अंतरराष्ट्रीय डाउनहिल माउंटेन बाइकिंग इवेंट की मेजबानी के लिए तैयार है। जबरवन ने 9 से 12 अक्तूबर तक चलने वाली एमटीबी डाउनहिल – जबरवन लीजेंड्स सीरीज की घोषणा की है। इस प्रतियोगिता में भारत और विदेश के शीर्ष राइडर्स हिस्सा लेंगे जिनमें ऑस्ट्रेलिया, ताइवान, चेक गणराज्य, इटली, ब्राजील और इंडोनेशिया के एथलीट शामिल हैं।
जबरवन के अधिकारियों ने कहा कि इसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने वाले कश्मीरी एथलीट भी शामिल हैं। जुबैर अहमद लोन वर्तमान में 2026 शीतकालीन ओलंपिक के लिए स्नोबोर्डर के रूप में प्रशिक्षण ले रहे हैं, जबकि लंबी दूरी की साइकलिंग में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले आदिल तेली ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी यूसीआई कार्यक्रम में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
युवा प्रतिभाओं को प्रेरित करने और भारतीय सवारों के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए जमीनी स्तर की भागीदारी को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के साथ जोड़ा जाएगा। केंद्र और राज्य सरकारों के साथ एक साल से ज्यादा समय तक विचार-विमर्श करने और प्रायोजकों इंडिगो, स्पोक हब, किर्लोस्कर फेरस और स्पैन फाउंडेशन के समर्थन के बाद हम जबरवन लीजेंड्स सीरीज शुरू कर रहे हैं। यह सीरीज जम्मू और कश्मीर में गुलमर्ग, मेघालय में शिलांग और असम में गुवाहाटी में आयोजित की जाएगी।
आयोजकों ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, गुलमर्ग विधायक फारूक शाह और गुलमर्ग विकास प्राधिकरण के सीईओ तारिक हुसैन नाइक के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।