Shah Rukh Khan: सैफ अली खान पर हुए हमले से तो हर कोई हैरान है ही वहीं अब बड़ी खबर ये आ रही है कि शाहरुख खान के घर पर भी एक शख्स ने हाल ही में घुसने की कोशिश की थी.
Shah Rukh Khan:बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर गुरुवार तड़के मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा में उनके बहुमंजिला अपार्टमेंट में एक चोर ने घुस कर हमला कर दिया था. एक्टर पर कई बार चाकू से वार किये गए. इस हमले ने 54 वर्षीय अभिनेता की रीढ़ की हड्डी में चाकू का हिस्सा घुस गया था. उनकी अस्पताल में सर्जरी हुई है. वहीं इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद भारत की फाइनेंशियल और एंटरटेनमेंट कैपिटल में मशहूर हस्तियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. बता दें कि इसी तरह की एक घटना में, हाल ही में एक और सेलिब्रिटी के साथ हुई है.
शाहरुख खान के घर में भी एक शख्स ने की थी घुसने की कोशिश
दरअसल कुछ दिनों पहले अभिनेता शाहरुख खान के घर में घुसने की भी कोशिश की गई थी. 2-3 दिन पहले एक अज्ञात व्यक्ति ने शाहरुख के मन्नत बंगले में घुसने की कोशिश की थी. हालांकि, दीवार पर चढ़ने के बावजूद वे जाल के कारण बंगले में प्रवेश करने में असफल रहा . शाहरुख के घर में घुसने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है.
क्या शाहरुख और सैफ के मामले में है कनेक्शन ?
वहीं पुलिस को शक है कि सैफ अली खान पर हमला करने वाला और शाहरुख खान के घर में घुसने वाला शख्स एक हो सकता है. फिलहाल पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है. इन सबके बीच बता दें कि सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी को घटने के 32 घंटे से ज्यादा हो जाने के बाद भी गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.
हालांकि पुलिस की 20 टीमें आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश भी दे रही हैं. इस बीच पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. हालांकि वो हमलावर नही हैं. फिलहाल संदिग्ध से बांद्रा पुलिस स्टेशन में पूछताछ की जा रही है.