व्यापारियों के लिए खुशखबरी, जालंधर में अब इस स्थान पर लगेगी पटाखा मार्केट

दिवाली पर पटाखों की बिक्री के लिए व्यापारियों को पिछले कई दिनों से परेशान होना पड़ रहा है। प्रशासन ने पहले 2 बार पटाखा मार्केट के लिए अस्थायी जगह का चयन किया लेकिन शहर के कुछ राजनीतिक लोगों ने अड़ंगा डालते हुए इसे रद्द करवा दिया। पटाखा व्यापारी कई दिनों से इधर-उधर भटक रहे थे लेकिन अब पूर्व विधायक कृष्ण देव भंडारी के प्रयासों से पटाखा व्यापारियों की समस्या का समाधान हो गया है।

इसके लिए भंडारी ने प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ कई बैठकें की, जिसमें व्यापारियों की मांगों को उनके समक्ष रखा गया और अधिकारियों से सहयोग की मांग की गई। लगातार हुई बैठकों के बाद होलसेल पटाखों की बिक्री के लिए पठानकोट चौक के नजदीक सर्कस वाली ग्राउंड में अस्थायी मार्केट लगाने पर प्रशासन ने अपनी सहमति दे दी। निगम ने इस संबंध में एन.ओ.सी. भी जारी कर दी। जिससे पटाखा व्यापारियों को बड़ी राहत मिली है ।

उल्लेखनीय है कि हर साल पटाखों की बिक्री के लिए बल्टन पार्क में अस्थाई मार्केट लगती थी लेकिन इस बार वहां स्पोर्ट्स हब के लिए निर्माण कार्य चल रहा है। इसलिए अब प्रशासन ने पठानकोट चौक के नजदीक सर्कस वाली ग्राउंड को पटाखों की बिक्री के लिए चुना है। इस अवसर पर कृष्ण देव भंडारी ने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए वे निरंतर प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि वे पटाखा व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करने के लिए तुरंत आवश्यक कदम उठाएं। बैठक के उपरांत पटाखा व्यापारियों ने कृष्ण देव भंडारी का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button