वैभव सूर्यवंशी ने अंडर-19 वनडे में रचा नया इतिहास

वैभव सूर्यवंशी ने बुधवार को नॉर्थम्प्टन में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे यूथ वनडे के दौरान अंडर-19 वनडे में इतिहास रच दिया। वैभव ने किसी भारतीय द्वारा दूसरा सबसे तेज अर्धशतक जड़कर सुर्खियां बटोरीं। 14 वर्षीय इस खिलाड़ी ने जेम्स मिंटो की गेंद पर एक लंबा छक्का लगाकर सिर्फ 20 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया और सिर्फ 31 गेंद पर 86 रन ठोक दिए।

बारिस से प्रभावित इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर 268 रन बनाए। 269 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए वैभव सूर्यवंशी ने भारत को तेज शुरुआत दिलाई। स्टैंड-इन कप्तान अभिज्ञान कुंडू के जल्दी आउट होने के बावजूद बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपनी पहली 13 गेंद में दो चौके लगाकर अपने इरादे का संकेत दिया।

20 गेंद पर जड़ा अर्धशतक
इसके बाद उन्होंने साफ-सुथरी निडर बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उनके बल्ले से नौ छक्के और छह चौके निकले और उन्होंने इंग्लिश गेंदबाजी आक्रमण को तहस-नहस करते हुए 20 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इस अर्धशतक की बदौलत उन्होंने नया इतिहास रच दिया। वह अंडर-19 क्रिकेट में भारत की तरफ से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी बने गए।

टूटने से बचा पंत का रिकॉर्ड
इससे पहले अंडर-19 क्रिकेट में भारत के लिए केवल ऋषभ पंत ने ही सबसे तेज अर्धशतक बनाया है। उन्होंने 2016 अंडर-19 विश्व कप के दौरान नेपाल के खिलाफ 18 गेंद पर यह कमाल किया था। वैभव सूर्यवंशी ने न केवल तेज अर्धशतक जड़ा बल्कि मनदीप सिंह के 16 साल पुराने रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया।

मनदीप सिंह को छोड़ा पीछे
वह अंडर-19 की एक पारी में सर्वाधिक सिक्स लगाने के मामले में मनदीप से आगे निकल गए। मनदीप सिंह ने साल 2009 में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ 151 रन की पारी के दौरान 8 सिक्स लगाए गए थे। वैभव सूर्यवंशी ने अपनी 86 रन की पारी के दौरान 8 सिक्स लगाकर रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया।

Related Articles

Back to top button