क्रेडिट कार्ड फ्रॉड के इस नए तरीके से हो जाएं सावधान! आईडी वेरिफिकेशन के नाम पर लाखों उड़ा ले गए जालसाज

 राजेश कुमार हाल ही में क्रेडिट कार्ड फ्रॉड के शिकार हुए हैं. उन्हें PNB की तरफ से कॉल किए जाने की बात कही गई और झांसा देकर सारे क्रेडिट कार्ड डिटेल निकाल लिए गए.

क्रेडिट कार्ड घोटाले का एक और नया मामला सामने आया है, जो साइबर फ्रॉड के बढ़ते मामलों की ओर इशारा करता है. यूटी पुलिस की साइबर यूनिट ने सेक्टर 31 के रहने वाले राजेश कुमार से 8.69 लाख रुपये ठगने एक अज्ञात अपराधी के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. उनके साथ यह धोखाधड़ी 23 दिसंबर, 2024 को हुई थी. 

आईडी वेरिफिकेशन के नाम पर धोखा

राजेश कुमार को एक कॉल आया, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का कर्मचारी बताया. इस दौरान आईडी वेरिफिकेशन के लिए उसने राजेश को व्हाट्सऐप वीडियो कॉल पर अमेरिकन एक्सप्रेस और एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड को दिखाने के लिए कहा.

धड़ाधड़ होने लगा ट्रांजैक्शन

क्रेडिट कार्ड को दिखाने के कुछ ही देर बाद राजेश के फोन पर एप्लीकेशन फॉर्म का लिंक आया. इस लिंक पर क्लिक करने के साथ ही उसके क्रेडिट कार्ड से धड़ाधड़ पैसे कटने लगे. अमेरिकन एक्सप्रेस के कार्ड से छह बार में कुल 8,69,400 रुपये का ट्रांजैक्शन हुआ, जबकि एक्सिस बैंक कार्ड से 60,000 रुपये निकाले गए. 

राजेश के तुरंत रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद कार्ड फटाफट से डिएक्टीवेट कर दिए गए. 

Related Articles

Back to top button