लेह में एनएसए के तहत सोनम वांगचुक गिरफ्तार

लद्दाख को राज्य का दर्जा और छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन के दो दिन बाद पुलिस ने शुक्रवार को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को लेह से गिरफ्तार कर लिया।

यह गिरफ्तारी दोपहर 2:30 बजे उस वक्त की गई जब वांगचुक यहां पत्रकारों को संबोधित करने वाले थे। पुलिस महकमे के मुखिया डीजीपी एसडी सिंह जम्वाल की अगुवाई में पहुंची टीम ने उन्हें हिरासत में लिया। गिरफ्तारी के बाद वांगचुक को राजस्थान के जोधपुर जिले की जेल भेज दिया गया।

लेह एपेक्स बॉडी (एलएबी) और कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस (केडीए) के एक प्रमुख आवाज वांगचुक लेह और कारगिल के निवासियों के लिए राज्य का दर्जा और छठी अनुसूची के तहत सांविधानिक सुरक्षा उपायों के लिए पांच साल से चल रहे आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हैं। मांगों को लेकर 15 दिनों से चल रही भूख हड़ताल 24 सितंबर को हिंसक हो गई थी। इस घटना में चार प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई थी जबकि 90 अन्य घायल हैं। वांगचुक पर प्रदर्शनकारियों को उकसाने का आरोप है। अब तक इस घटना से जुड़े 50 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है।

वांगचुक की गिरफ्तारी के बाद से लेह में मोबाइल और इंटरनेट सेवा बाधित है। यहां चौथे दिन भी कर्फ्यू जारी रहा। स्कूल और सभी शैक्षणिक संस्थान आगामी आदेश तक बंद कर दिया गया है। हालांकि शुक्रवार को कहीं भी हिंसक प्रदर्शन नहीं हुआ। प्रशासन की ओर से हालात काबू में होने और स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होने की बात कही है। वहीं, कारगिल में स्थिति सामान्य रही है। लेह में प्रशासन ने हालात को काबू में रखने के लिए पुलिस और अर्द्धसैनिक बल को तैनात किया गया है।

Related Articles

Back to top button