
यूक्रेन के कई हिस्सों पर रूस के जोरदार हमले के बाद अब यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की का मिजाज बदलने लगा है। जेलेंस्की ने रूस की तरफ सीजफायर का हाथ बढ़ाया है। जेलेंस्की का कहना है कि वो अगले हफ्ते युद्धविराम पर बातचीत कर सकते हैं।
दरअसल यूक्रेन के विदेश मंत्री एंड्री सिबिहा ने जेलेंस्की को एक रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें कई मुद्दे शामिल हैं। जेलेंस्की का कहना है कि उनकी सरकार अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों पर भी तेजी से काम कर रही है।
जेलेंस्की ने क्या कहा?
बीती शाम देश को संबोधित करते हुए यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा, “रूस फैसला लेने से कतरा रहा है। सीजफायर करवाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। लंबे समय की शांति स्थापित करने के लिए एक आधिकारिक बैठक बेहद जरूरी है।”
पूर्व रक्षा मंत्री को सौंपी सीजफायर वार्ता की कमान
हाल ही में यूक्रेन ने पूर्व रक्षा मंत्री उमेरोव को राष्ट्रीय सुरक्षा एंव रक्षा परिषद का दारोमदार सौंपा है। उन्हीं की अगवाई में रूस और यूक्रेन के बीच सीजफायर की बात शुरू हुई है। हालांकि, दोनों देशों के बीच पहले दौर की वार्ता विफल रही।
रूस की शर्त के सामने नहीं झुका यूक्रेन
दरअसल सीजफायर की शर्त में रूस ने यूक्रेन के सामने कई बड़ी मांगें रख दी हैं, जिसमें रूस के द्वारा कब्जा किए गए यूक्रेन के 4 क्षेत्रों को भी सौंपने की बात कही गई थी। यूक्रेन ने रूस की सभी मांगों को स्वीकार करने से साफ इनकार कर दिया।
ट्रंप ने दिया 50 दिन का समय
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस को सीजफायर के लिए 50 दिन का समय दिया है। ट्रंप का कहना है कि अगर 50 दिन के भीतर रूस सीजफायर के लिए नहीं माना तो उसे 100 प्रतिशत टैरिफ का सामना करना पड़ेगा। साथ ही रूस से व्यापार करने वाले देशों पर भी 500 प्रतिशत का टैरिफ लगा दिया जाएगा।