![](https://harkhabarnews.com/wp-content/uploads/2025/01/Capture-370.jpg)
राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र शुक्रवार से शुरू होने जा रहा है। प्रदेश की भजनलाल सरकार 19 फरवरी को अपने कार्यकाल का दूसरा बजट पेश करेगी। विधानसभा सत्र की तैयारियों को लेकर आज बीजेपी विधायकदल की बैठक बुलाई गई है।
राजस्थान विधानसभा में बजट सत्र की तैयारियों को लेकर आज बीजेपी विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। यह बैठक दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री आवास पर होगी। संसदीय कार्यमंत्री जोगारा पटेल ने बताया कि इस बैठक में विधानसभा सत्र की तैयारियों को लेकर चर्चा की जाएगी और विधायकों को सत्र के संबंध में ई-प्रजेंटेशन दिया जाएगा। इस बार सत्र में कई नवाचार भी किए जा रहे हैं। विधायकों अपने सवाल और जवाब मोबाइल एप पर भी देख सकेंगे।
विधायकों पिछले एक साल में सरकार की तरफ से किए कार्यों का लेखा जोखा भी दिया जाएगा। पटेल ने बताया कि सत्ता पक्ष सदन की स्वस्थ परम्परा को कायम रखेगा और हम जनहित के मुद्दों पर सकारात्मक रवैया के साथ तैयार है। यह प्रसन्नता का विषय है कि हमारी सरकार के पास एक साल का शानदार परफॉर्मेंस कार्ड है और इसी के साथ हम विधानसभा में भाग लेंगे।
संसदीय कार्यमंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ने पिछले एक वर्ष में प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। राज्य सरकार ने अपने पहले ही साल में जन-आकांक्षाओं और विकसित राजस्थान के सामंजस्य के साथ सर्वजनहिताय बजट प्रस्तुत किया था और बजट घोषणाओं की त्वरित क्रियान्विति की जा रही है। हमारी सरकार जनहित की इस प्रक्रिया को निरंतर जारी रखेगी।