
सितंबर ये सप्ताह राजस्थान में सरकार और प्रशासन के लिए बेहद व्यस्त रहने वाला है। वजह है एक के बाद एक वीवीआईपी दौरों का। पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को राजस्थान के दौरे पर आएंगे। इसके 2 दिन बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी राजधानी जयपुर के दौरे पर आएंगी। सीतारमण का 27 सितंबर को जयपुर दौरा प्रस्तावित है। अपने इस दौरे के दौरान वे CA, CS, डॉक्टर्स सहित विभिन्न प्रोफेशनल्स से संवाद करेंगी। यह कार्यक्रम हाल ही में लागू किए गए GST 2.0 और उससे जुड़े निर्णयों को लेकर आमजन में जागरूकता बढ़ाने की दिशा में किया जा रहा है। सरकार का उद्देश्य GST से जुड़े बदलावों का व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक लोगों को मंहगाई से राहत और विकास दर में तेजी के लाभ से जोड़ना है। इसी उद्देश्य को लेकर भारतीय जनता पार्टी देशभर में “नेक्स्ट जेन GST अभियान” चला रही है, जिसमें जयपुर की यह बैठक भी एक अहम कड़ी है। वित्त मंत्री के संवाद कार्यक्रम के माध्यम से यह प्रयास रहेगा कि प्रोफेशनल वर्ग को नई कर नीति की बारीकियों से अवगत कराया जाए ताकि वे इसे जमीनी स्तर तक पहुंचाने में सरकार के सहयोगी बन सकें।
पीएम का दौरा 25 को
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 सितंबर को राजस्थान के बांसवाड़ा में एक परमाणु ऊर्जा परियोजना की आधारशिला रखेंगे। इसके साथ ही वह राजस्थान सहित कई राज्यों की स्वच्छ ऊर्जा परियोजनाएं भी देशवासियों को समर्पित करेंगे। राज्य सरकार मोदी के दौरे की तैयारियों में जुटी हुई है। बीते 8 महीनों में राजस्थान में चार बार दौरे कर चुके हैं। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा- बांसवाड़ा में देश का सबसे बड़ा आणविक शक्ति केंद्र बनने जा रहा है। 25 सितंबर को होने वाले शिलान्यास कार्यक्रम में सीएम भजनलाल शर्मा के साथ मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव और उनकी कैबिनेट के कई मंत्री भी शामिल होंगे।