राजस्थान में मौसम का बदला मिजाज; सीकर में पारा लुढ़का

राजस्थान में मौसम ने करवट ली है। सोमवार को उदयपुर, जोधपुर, पाली और भीलवाड़ा में हुई बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे ठंड का असर बढ़ गया है। वहीं, कुछ जिलों में दिन के समय तापमान बढ़ने से हल्की गर्मी भी महसूस की गई। मौसम विभाग ने आज भी राज्य के कई जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अगले दो दिनों तक कई संभागों में मेघगर्जन, तेज हवाओं और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। जयपुर में सुबह से ही हल्की फुहारों का दौर शुरू हो गया है।

सोमवार को भीलवाड़ा में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई, जिससे शहर की कई सड़कों पर पानी भर गया। वहीं जालोर में करीब 20 मिनट तक बारिश हुई। राज्य के अन्य हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहा, लेकिन तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। येलो अलर्ट वाले जिलों में सिरोही, जोधपुर, पाली, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, अजमेर, राजसमंद, नागौर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, जयपुर, सवाईमाधोपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली और सीकर शामिल हैं। इन क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि 5 नवंबर तक बारिश जारी रह सकती है। इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और तेज हवाएं भी चलेंगी।

Related Articles

Back to top button