राजस्थान: कृषि विभाग की बड़ी कार्रवाई, गोदाम से नकली डीएपी खाद जब्त

कृषि विभाग ने लालसोट के बगड़ी क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक गोदाम से भारी मात्रा में नकली डीएपी खाद बरामद की। यह कार्रवाई जिला कृषि अधिकारी अशोक कुमार मीणा के नेतृत्व में की गई। गोदाम को तुरंत सील कर दिया गया और आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। सूचना मिलने के बाद रविवार सुबह कृषि विभाग की टीम पुलिस के साथ गोदाम पर पहुंची। शटर अंदर से बंद होने के कारण दुकानदार को बुलाकर जांच की गई और टीम ने अवैध रूप से रखी गई 187 बैग नकली डीएपी खाद जब्त की।

सहायक निदेशक कृषि अशोक कुमार मीणा और सुज्ञान सिंह गुर्जर ने बताया कि हरियाणा के एक व्यक्ति द्वारा इस खाद की सप्लाई की जा रही थी। बिक्री से पहले ही कार्रवाई करके नकली खाद को दबोचा गया। कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि यह कार्रवाई किसानों के हित में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, क्योंकि इससे यह सुनिश्चित होता है कि किसानों को गुणवत्तापूर्ण खाद मिले और नकली खाद से उनकी फसलों और मेहनत को नुकसान न पहुंचे।

कृषि विशेषज्ञों के अनुसार नकली खाद की पहचान करना किसानों के लिए जरूरी है। यूरिया को तवे पर गर्म करने पर यह पिघल जाना चाहिए और डीएपी के दानों को हथेली पर चूना लगाकर रगड़ने पर तेज गंध आती है। नकली खाद से किसानों की मेहनत और पैसा बर्बाद होता है, फसलों का उत्पादन और गुणवत्ता प्रभावित होती है। इसलिए किसानों को हमेशा नकली और असली खाद के बीच अंतर समझकर ही गुणवत्तापूर्ण खाद का उपयोग करना चाहिए।

Related Articles

Back to top button