
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि दुनिया में विभिन्न समस्याओं के बावजूद भारत निरंतर प्रगति कर रहा है. पहले भारत की बातों को गंभीरता से नहीं लिया जाता था, लेकिन आज जब भारत बोलता है, तो दुनिया ध्यान से सुनती है. कभी भारत को भिखारियों का देश कहा जाता था, लेकिन आज आर्थिक क्षेत्र में जो प्रगति हुई है, उसके बाद भारत को अब कोई रोक नहीं सकता. दो वर्षों के भीतर भारत अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में तीसरी सबसे बड़ी शक्ति बनेगा और जब आजादी के 100 वर्ष पूरे होंगे, तब भारत प्रथम स्थान पर होगा. यह सब इसलिए संभव है क्योंकि हमारी सीमाएं सुरक्षित हैं और सेनाओं की वजह से देश के लोग चैन की सांस ले पा रहे हैं.
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज एक दिवसीय दौरे पर सिरोही जिले के आबूरोड पहुंचे, जहां उन्होंने ब्रह्मकुमारिज की ओर से आयोजित किए गए सेल्फ एंपावरमेंट कैंपेन के समापन समारोह में शिरकत की. इस दौरान रक्षा मंत्री की उपस्थिति में ब्रह्माकुमारीज के सुरक्षा सेवा प्रभाग और भारतीय सेना के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए.
सिरोही जिले के आबूरोड में ब्रह्मकुमारिज की ओर से सशस्त्र सुरक्षा बल को तनाव मुक्त करने और उन्हें मानसिक रूप से सशक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे पांच दिवसीय सेल्फ एंपावरमेंट कैंपेन का आज समापन हुआ. इस समापन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. आबूरोड में ब्रह्माकुमारीज के शांतिभवन में आयोजित सुरक्षा सेवा प्रभाग की 25वीं वर्षगांठ कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मनुष्य अपने जीवन में अपनी कृतियों से विभूषित होता है. यहां का वातावरण अद्भुत है, जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती. यहां कोई मंदिर या धार्मिक स्थल नहीं है, बल्कि यहां आध्यात्मिक शक्ति है. जो भी यहां आता है, उसका अहंकार शून्य हो जाता है, जबकि अहंकार का कार्य बहुत खतरनाक होता है. जो व्यक्ति अहंकारी होता है, उसका सम्मान नहीं होता.उन्होंने कहा कि आध्यात्मिक होने के लिए आवश्यक नहीं है कि हम मंदिर जाएं, बस भावना होनी चाहिए. उन्होंने संस्थान द्वारा सेना के लिए आयोजित किए गए कार्यक्रम के लिए उन्होंने आभार व्यक्त किया और कहा कि यहां आने पर उनका आत्म-रूपांतरण होगा. आत्म-रूपांतरण बीज है और राष्ट्रीय रूपांतरण उसका फल है.
रक्षामंत्री की मौजूदगी में ब्रह्माकुमारीज के सुरक्षा सेवा प्रभाग और भारतीय सेना के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए. इसके तहत सुरक्षा सेवा प्रभाग देशभर में सेना के सेवानिवृत्त अधिकारियों और जवानों के लिए प्रत्येक माह सेल्फ एम्पॉवरमेंट प्रोग्राम चलाएगा.इस समझौते के तहत ब्रह्माकुमारीज के राजयोग एक्सपर्ट सेना के सेवानिवृत्त अधिकारियों और जवानों को राजयोग मेडिटेशन, माइंड मैनेजमेंट, स्ट्रेस मैनेजमेंट, टाइम मैनेजमेंट, स्लीप मैनेजमेंट, लाइफ मैनेजमेंट और सेल्फ मैनेजमेंट की कला सिखाई जाएगी.