
Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों के लिए बड़ी योजना पर अहम अपडेट दिया है. गोरखपुर में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम ने यह जानकारी दी.
उत्तर प्रदेश जल्द ही फार्मा हब बनेगा यही नहीं अपना सैटेलाईट भी लॉन्च करने की योजना पर काम करेगा. जी हां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में आयोजित एक कार्य्रक्रम में ये बात कही. उन्होंने भविष्य की आवश्यकताओं पर जोर देते हुए कहा कि मानसून की सूचना पहले किसानों को दे सकें. आकाशीय बिजली कहां गिरने वाली है, इसकी सूचना तीन-चार घंटे वार्निंग जारी कर सकें और भी बहुत सारा उपयोग है. हो सकता है कि सुरक्षा कारणों से उसकी परमीशन नहीं मिले. आज स्पेस टेक्नॉलॉजी वहां तक पहुंच चुकी है.
सांसद पर चुटकी लेते हुआ कहा कि एक-एक इंच का चित्र दे देगा. जमीन प्रदीप शुक्ला की है, तो रविकिशन शुक्ला कब्जा नहीं कर पाएगा. नहीं कर पाएगा. आप देख लेना…क्योंकि वो एक-एक इंच दे देगा. ऐसा नहीं है कि पैमाइश के नाम पर गरीब का थोड़ा सा एक फुट करो तो 10 फुट का अंतर आ जाएगा. नहीं कर पाएगा. वो एकदम सटीक माप दे देगा.
अवैध माइनिंग और तस्करी की जानकारी भी देगी स्पेस टेक्नोलॉजी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार 21 सितंबर को केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स फेडरेशन उत्तर प्रदेश की वार्षिक आमसभा को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आप थोड़ा इधर-उधर हुए, तो वो तकनीक बहुत महत्वपूर्ण हो जाएगी. कहां पर अवैध माइनिंग और तस्करी हो रही है ये बता देगा. हर चीज के बारे में बता देगा. सुरक्षा कारणों से समय लगेगा. आकाशीय बिजली आज भी हमारे सामने एक चुनौती है. आकाशीय बिजली से होने वाली मौतों को रोकने के लिए काम करना होगा. इसमें अभी समय लगेगा. इन चीजों को रोकने के लिए उनके साथ भी हमलोग काम करना चाहते हैं.
ब्रह्मोस मिसाइल प्रहार करती है तो दुश्मन का पता नहीं चलता
उत्तर प्रदेश में डिफेंस मैन्यूफैक्चरिंग कॉरिडोर का काम बहुत सफलतापूर्वक आगे बढ़ रहा है. अभी आपने आपरेशन सिंदूर देखा होगा. ब्रह्मोस मिसाइल लखनऊ में ही बनी है और बन रही है. दुश्मन के ऊपर ऐसा प्रहार करती हैं कि पता ही नहीं चलता है कि दुश्मन कहां चला गया. ड्रोन जो उत्तर प्रदेश के अंदर बने हैं. स्पेस टेक्नॉलॉजी का क्या स्थान हो सकता है, आपने देखा होगा. अभी मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में इसरो के चेयरमैन भी आए थे. यूपी सरकार भी उनके साथ मिलकर काम कर सकता है.
नकली दवाओं की बिक्री के खिलाफ आगे आए फेडरेशन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश दुनिया का सबसे बड़ा दवा उपभोक्ता बाजार है. प्रदेश में 1.10 पंजीकृत दवा की दुकानों से पांच लाख लोग सीधे तौर पर जुड़े हैं. इससे भी बड़ी संख्या उन लोगों की है जो अप्रत्यक्ष रूप से इस कारोबार से जुड़े हैं. दवा कारोबार बड़ी जिम्मेदारी और जवाबदेही का क्षेत्र है. दवा कारोबारी समाज और राष्ट्र के विकास में योगदान देते हुए जिम्मेदारी के साथ लोगों को गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध कराते हैं.
दवा कारोबार से जुड़े लोगों को ईमानदारीपूर्वक याद रखना होगा कि जन विश्वास बनाए रखना ही उनके कारोबार की सबसे बड़ी पूंजी है.
नकली दवाओं के खिलाफ जनजागरण अभियान से जुड़ना होगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि नकली दवाओं के खिलाफ सभी को जन जागरण के अभियान से जुड़ना होगा. यह संकल्प लेना होगा कि किस भी प्रकार की मिलावटी दवाओं के कारोबार के खिलाफ खड़े होंगे. नारकोटिक्स की उन दवाओं को जिनमे डॉक्टर के विशेष परामर्श की जरूरत होती है, आम दवाओं की तरह नहीं बिकने देंगे. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने आगरा में नकली दवाओं और कुछ अन्य जगहों पर नारकोटिक्स दवाओं से जुड़े अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है.
नकली दवाओं का कारोबार ईमानदार दुकानदारों के लिए बड़ी चुनौती
मुख्यमंत्री ने कहा कि नकली दवाओं का कारोबार ईमानदार दुकानदारों के लिए बड़ी चुनौती है. उन्होंने दवा कारोबारियों को आश्वस्त किया कि मिलावट वाली दवाओं और नारकोटिक्स श्रेणी की दवाओं के गलत इस्तेमाल वाली बिक्री के खिलाफ केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स फेडरेशन आगे आए, सरकार फेडरेशन को हर प्रकार का संरक्षण देगी.
यूपी को बनाएंगे फार्मा हब
सीएम योगी ने कहा कि सरकार उत्तर प्रदेश को फार्मा हब बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है. इसके लिए भारत सरकार के पूर्व औषधि महानियंत्रक डॉ. जीएन सिंह को फार्मा एडवाइजर बनाया गया है. साथ ही ललितपुर में एक बड़ा फार्मा पार्क विकसित किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि दवाओं के मामले में उत्तर प्रदेश दुनिया का सबसे बड़ा उपभोक्ता बाजार है. फार्मा पार्क से यहीं दवा बनने से लोगों को सस्ती दवाएं मिलेंगी. दवा का एक्सपोर्ट दुनिया को होगा. नई संभावनाओं के द्वार खुलेंगे और बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन भी होगा.
अब यूपी में वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज का दौर
सीएम योगी ने कहा कि कभी प्रदेश की पहचान वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया से थी. उनकी सरकार ने अब इसकी पहचान वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज की कर दी है. जो असंभव था, आज संभव हो गया है. उन्होंने कहा कि 8 साल में सरकार ने 41 नए मेडिकल कॉलेज और दो एम्स स्थापित किए हैं. अस्पतालों की तो लंबी श्रृंखला है. उन्होंने कहा कि यूपी में सुरक्षा के माहौल में नया बिजनेस मॉडल दिया गया है. यह सिर्फ 25 करोड़ की आबादी का राज्य ही नहीं है, बल्कि अगल बगल के राज्यों की स्वास्थ्य और अन्य जरूरतों को भी पूरा करता है.
जीएसटी सुधार उपभोक्ता और व्यापारी, दोनों के हित में
मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में जीएसटी परिषद ने दवाओं के कर दरों में भारी छूट दे दी. यह ऐसा क्षेत्र था जिसमें व्यापक संभावना भी है. जीवनरक्षक बीमा पॉलिसी जीएसटी लगभग फ्री हो गई है. कहा कि जीएसटी के नए सुधार उपभोक्ता और व्यापारी, दोनों के हित में हैं. इससे आम उपभोक्ता को फायदा होगा और बाजार भी मजबूत होगा.
नशामुक्ति के लिए फेडरेशन सीएम के हर निर्णय के साथ : अध्यक्ष
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स फेडरेशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष संदीप चतुर्वेदी ने कहा कि सीएम योगी के मार्गदर्शन से दवा कारोबारियों को उत्पीड़न से काफी निजात मिली है. उन्होंने कहा कि केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स फेडरेशन नशामुक्ति के लिए मुख्यमंत्री के हर निर्णय के साथ है. कार्यक्रम के शुभारंभ पर फेडरेशन के पदाधिकारियों ने स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र प्रदान कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया.