
सावन माह के दौरान होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर राज्य सरकार अपने स्तर पर तैयारी कर रही है. इस बीच यूपी के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने शराब की दुकानों को ढकने के सवाल पर जवाब दिया है. उत्तर प्रदेश में कावंड़ यात्रा के दौरान जिन रास्तों पर कावंड़िये जाएंगे, वहां शराब की दुकानें ढकने के दावे किए जा रहे थे. अब राज्य में आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने इस पर बड़ा बयान दिया है.
आबकारी विभाग में इन्वेस्टर समिट से संबंधित एक प्रेस वार्ता में जब मंत्री से कावंड़ यात्रा के दौरान शराब की दुकानों को ढकने संबंधी दावों पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कावंड़ यात्रा के मार्ग में शराब की दुकान ढकने को लेकर कोई निर्देश नहीं है. जिलाधिकारी अपने हिसाब से निर्णय लेंगे.