मोदी सरकार ने क्यों इनकम टैक्स में दी भारी छूट? वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साफ-साफ बता दिया

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ताजा इंटरव्यू में इनकम टैक्स में हुए बदलावों पर केंद्र सरकार का पक्ष रक्षा और बताया कि आखिरकार ये बड़ा फैसला क्यों लिया गया.

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार (2 फरवरी, 2025) को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली कें सरकार ने हमेशा टैक्स पेयर्स का सम्मान किया है. एक फरवरी को पेश हुए आम बजट में लोगों को इनकम टैक्स में मिली बड़ी राहत उनका खुद का योगदान है और वो ही देश निर्माण में अहम भूमिका अदा कर रहे हैं.  

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ताजा इंटरव्यू में कहा कि टैक्स में कटौती के कदम से अर्थव्यवस्था में सुधार को बढ़ावा मिल सकता है. और ये चुनावों से जुड़ा नहीं है इस दौरान उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप के भारत समेत ब्रिक्स देशों पर ट्रैफिक लगाने की चेतावनी पर भी भारत का पक्ष रखा. 

‘कमाई करने वालों को मिल रहा लाभ’

इंटरव्यू में बात करते हुए वित्त मंत्री ने साफ कहा कि “सभी इनकम स्लैब में बदलाव हुआ है, जिससे ये देखा जा सकता है कि इस ऐलान से हर शख्स को फायदा मिल रहा है, चाहें उसकी कमाई कितनी ही क्यों न हो. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने उन सभी आरोपों को भी सिरे से खारिज कर दिया, जिसमें कहा जा रहा है कि चुनाव की वजह से सरकार ने ये बड़ा फैसला लिया है. वित्तमंत्री ने कहा कि इनकम टैक्स को लेकर किए गए फैसले का चुनावी राजनीति से कोई लेना देना नहीं है. खासकर के दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव से तो बिल्कुल भी नहीं.

टेक्नोलॉजी को लेकर वित्त मंत्री से क्या बोले थे पीएम मोदी?

निर्मला सीतारमण ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2019-20 में मुझे स्पष्ट रूप से टेक्नोलॉजी और फेसलेस मूल्यांकन शुरू करने के लिए कहा था. हम चाहते हैं कि टैक्स पेयर्स अपना मूल्यांकन खुद करें और इसे और भी सरल बनाएं. वित्तमंत्री ने कहा, हमने टैक्स पेयर्स के लिए चार्टर बनाया है. यहीं नहीं नियमित टैक्स पे करने वालों को सर्टिफिकेट भी जारी कर रहे हैं. टैक्स पेयर्स को ये बताने का प्रयास किया गया है कि हम उनका सम्मान करते हैं और हम लगातार उनके योगदान की सराहना करते हैं.”

नया आयकर विधेयक विधेयक पेश करेंगी वित्त मंत्री 

वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में यह भी कहा कि वह इस सप्ताह संसद में एक नया आयकर विधेयक पेश करेंगी. इस बारे में जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने बताया, “मैं इसे इसी सत्र में पारित करता चाहती हूं. 

Related Articles

Back to top button