मुख्य चुनाव आयुक्त के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने की तैयारी में विपक्ष, वोट चोरी के मुद्दे पर लंबी होगी लड़ाई

वोट चोरी के आरोप को लेकर मामला और ज्यादा गंभीर होने वाला है, विपक्ष मुख्य चुनाव आयुक्त के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने पर विचार कर रहा है. चुनाव आयोग और विपक्ष के बीच विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर चल रही लड़ाई और बढ़ने वाली है. सूत्रों के मुताबिक विपक्ष मुख्य चुनाव आयुक्त के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने की तैयारी में है. इसको लेकर मीटिंग में चर्चा भी हुई है. इसके साथ ही INDIA गठबंधन के नेता सोमवार (18 अगस्त) शाम को उपराष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर भी चर्चा कर सकते हैं.

कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष ने बिहार में SIR का विरोध किया था. वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि बीजेपी वोट चोर कर रही है और इसमें चुनाव आयोग उसका साथ दे रहा है. यह मामला और ज्यादा बढ़ने वाला है. विपक्ष मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहा है. इसके लेकर मीटिंग जरूरी हुई है, लेकिन अंतिम फैसला बाकी है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या बोला चुनाव आयोग

चुनाव आयोग ने रविवार (17 अगस्त) को प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. उसने कहा था कि वोट चोरी का आरोप झूठा है और इससे न आयोग डरता है और न ही मतदाता. आयोग ने लोगों से अपील की थी कि वे अपने मतदान के अधिकार का जरूर इस्तेमाल करें. चुनाव आयोग ने इससे पहले राहुल गांधी के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए उनसे सबूत मांगे थे.

सुप्रीम कोर्ट ने SIR के मामले में दिया दखल

बिहार में SIR के दौरान वोटर लिस्ट से करीब 65 लाख लोगों के नाम काट दिए गए थे. इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट चुनाव आयोग को आदेश दिया था कि सभी नामों को सार्वजनिक किया जाए. चुनाव आयोग ने आदेश के मुताबिक सभी नामों को वेबसाइट पर अपलोड कर दिए थे.

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए जल्द उम्मीदवार घोषित करेगा विपक्ष

उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. एनडीए ने महाराष्ट्र के गवर्नर सी.पी. राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार बनाया है. वे बीजेपी के अनुभवी नेता होने के साथ-साथ लंबे वक्त तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े रहे हैं. हालांकि अभी तक INDIA गठबंधन ने अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. विपक्षी पार्टियों के नेता इसको लेकर सोमवार शाम फोन कॉल या वीडियो कॉल के जरिए चर्चा कर सकते हैं. इसके नाम की आधिकारिक घोषणा हो सकती है.

Related Articles

Back to top button