मुख्यमंत्री मोहन यादव आज उमरबन में करेंगे सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शिरकत

मुख्यमंत्री राज्य स्तरीय किसान कल्याण योजना के तहत 85 लाख किसानों को पहली किस्त के रूप में 1702 करोड़ रुपए की राशि सिंगल क्लिक से वितरित करेंगे। इसके अतिरिक्त संबल योजना के अंतर्गत राज्य के 27,523 श्रमिकों को 600 करोड़ रुपए की सहायता राशि भी प्रदान की जाएगी।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज धार जिले के उमरबन में आयोजित मुख्यमंत्री कन्यादान सामूहिक विवाह-निकाह कार्यक्रम में शामिल होंगे। उमरबन पंचायत के केशरपुरा फाटा में आयोजित इस भव्य आयोजन में 2100 जोड़ों का विवाह-निकाह संपन्न होगा।

कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, साथ ही सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह भी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने के साथ ही मंच से लगभग 2140.26 करोड़ रुपए की लागत से प्रस्तावित विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री राज्य स्तरीय किसान कल्याण योजना के तहत 85 लाख किसानों को पहली किस्त के रूप में 1702 करोड़ रुपए की राशि सिंगल क्लिक से वितरित करेंगे। इसके अतिरिक्त संबल योजना के अंतर्गत राज्य के 27,523 श्रमिकों को 600 करोड़ रुपए की सहायता राशि भी प्रदान की जाएगी।

धार जिले के लिए यह दिन एक बड़ी सौगात लेकर आया है, क्योंकि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 1800 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली ‘धार माइक्रो लिफ्ट इरिगेशन योजना’ का भूमिपूजन भी करेंगे। इस योजना से धार, धरमपुरी और मनावर विधानसभा क्षेत्रों तक नर्मदा का जल पहुंचेगा, जिससे इन क्षेत्रों में सिंचाई और विकास को नई गति मिलेगी। कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं।

Related Articles

Back to top button