मुंबई: राज ठाकरे के एमवीए में शामिल होने पर बोले राउत

शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे और उनके चचेरे भाई और मनसे प्रमुख राज ठाकरे की रविवार को मुलाकात हुई। दोनों नेताओं की इस मुलाकात को लेकर सोमवार को शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने कहा कि उनकी बातचीत राजनीतिक थी और निकाय चुनावों से पहले दोनों दलों के बीच गठबंधन दिल और दिमाग से होगा।

‘दिल और दिमाग से होगा गठबंधन’
मीडिया से बात करते हुए, संजय राउत ने कहा कि ठाकरे भाइयों के बीच व्यक्तिगत और राजनीतिक संबंध मजबूत हो गए हैं, और भले ही कोई उन्हें तोड़ने की बहुत कोशिश करे, लेकिन अब बातचीत बहुत आगे बढ़ गई है। उन्होंने सत्तारूढ़ भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि ‘यह गठबंधन ‘दिल’ और ‘दिमाग’ से बनेगा। यह कोई राजनीतिक गठबंधन नहीं है। यह तन-मन-धन से बना गठबंधन है। मुंबई का मेयर असली भगवा रंग वाला एक मराठी होगा। वह दिल्ली के आगे झुकने वाला व्यक्ति नहीं होगा।’ रविवार को राज ठाकर, शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत के पोते के नामकरण समारोह में शामिल हुए। इसके बाद राज ठाकरे उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री गए, जहां राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे की मुलाकात हुई। 5 जुलाई के बाद से दोनों नेताओं की यह पांचवीं मुलाकात रही।

Related Articles

Back to top button