मुंबई में CM देवेंद्र फडणवीस ने हुंडई मोटर के CSR प्रोजेक्ट्स को किया लॉन्च, पर्यावरण को बचाने की भी पहल

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर उन्सू किम और उनके प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक भी हुई. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार (15 सितंबर) को मुंबई में हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड की विभिन्न कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) परियोजनाओं का शुभारंभ किया. इस मौक पर उन्होंने पुणे के डांगे चौक पर हुंडई की ‘आयनिक फॉरेस्ट’ (Ionic Forest) प्रोजेक्ट का भी ऑनलाइन उद्घाटन किया. इस परियोजना का उद्देश्य पर्यावरण को बचाना है. इसके जरिए 10 लाख पेड़ लगाकर एक ग्रीन फ्यूचर का निर्माण करना है. 

इससे पहले सोमवार को ही मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर उन्सू किम और उनके प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक भी हुई. इसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. 

डिफेंस यूनिवर्सिटी को लेकर संवाद सत्र में लिया हिस्सा

इससे पहले शनिवार (13 सितंबर) को सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भोंसला डिफेंस यूनिवर्सिटी (Bhonsla Defense University) की स्थापना के संबंध में नागपुर में आयोजित संवाद सत्र में हिस्सा लिया. इस यूनिवर्सिटी की स्थापना और इसके भविष्य की दिशा को लेकर एक चर्चा सत्र आयोजित किया गया था. डिफेंस प्रोडक्शन में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय उद्यमियों द्वारा भारी निवेश किया जा रहा है और 3 सेंट्रल डिफेंस कॉरिडोर बनाए जा रहे हैं.

डिफेंस यूनिवर्सिटी को लेकर क्या बोले सीएम?

माना जा रहा है कि रक्षा उत्पादन क्षेत्र में एडवांस्ड टेक्नोलॉजी पर आधारित एक्सपर्ट और स्किल्ड मैनपावर की जरूरत बढ़ गई है और इस संबंध में भोंसला डिफेंस यूनिवर्सिटी का योगदान बेहद महत्वपूर्ण होगा. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस अवसर पर कहा, ”यूनिवर्सिटी को भविष्य की जरूरतों को पहचानकर कोर्स तैयार करने चाहिए और आईआईटी मुंबई की तरह एक वर्ल्ड क्लास यूनिवर्सिटी के रूप में विकसित हो.” भोंसला डिफेंस यूनिवर्सिटी की शुरुआत करते समय, डिफेंस प्रोडक्शन के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों के एक्सपर्ट को शामिल किया जा रहा है और यूनिवर्सिटी के पाठ्यक्रम के साथ-साथ इनोवेटिव रिसर्च, एक्सपर्ट मैनपावर निर्माण और डिफेंस क्षेत्र की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न कोर्स को शामिल किया जाना चाहिए. सीएम फडणवीस ने कहा, ”भोंसला डिफेंस यूनिवर्सिटी रक्षा उत्पादन क्षेत्र में एक हाईटेक इंस्टीट्यूट के रूप में विकसित हो रहा है और यह उद्यमियों के लिए एक गाइड की तरह काम करेगा.

Related Articles

Back to top button