
मुंबई के उपनगर कांदिवली (पूर्व) में बुधवार को 36 मंजिला आवासीय इमारत की 28वीं मंजिल पर आग लग गई, फिलहाल आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। एक अधिकारी के मुताबिक गोकुल कॉनकॉर्ड बिल्डिंग में शाम 7.54 बजे आग लगने की सूचना मिली। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।
एक नगर निगम अधिकारी ने बताया कि कम से कम चार दमकल गाड़ियां, मुंबई फायर ब्रिगेड (एमएफबी) के अन्य वाहन और उपकरण घटनास्थल पर भेजे गए और ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। फायर ब्रिगेड की टीमों के साथ-साथ मुंबई पुलिस, अडानी इलेक्ट्रिसिटी के कर्मचारी, ‘108’ सेवा एम्बुलेंस और स्थानीय बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) वार्ड के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच गए। अधिकारी के अनुसार, आग 36 मंजिला आवासीय इमारत की 28वीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में बिजली के तारों, फर्नीचर और अन्य सामग्रियों तक ही सीमित थी। अधिकारी ने कहा, “आग में कोई घायल नहीं हुआ।”



