मिर्च पाउडर फेंका लाठियां भी बरसाईं गई, प्रतापगढ़ में हिंसक झड़प के बाद पुलिस पर हमला

राजस्थान के प्रतापगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां प्रतापगढ़ जिले के कोटड़ी इलाके के दिवाला गांव में दो समूहों के बीच झगड़े और घर में आग लगने की घटना के बाद पुलिस जब घटना स्थल पर पहुंची, तो स्थानीय लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। हमला करने वालों में महिलाएं भी शामिल थीं। उन्होंने पुलिसकर्मियों को लाठियों से पीटा और मिर्च पाउडर उनके आंखों में फेंकाना शुरू कर दिया।

मामले में पुलिस अधीक्षक बी आदित्य ने बताया कि यह हिंसा कुछ दिन पहले हुए एक युवक की मौत से जुड़ी है। मृतक के परिवार वालों ने दूसरे पक्ष को जिम्मेदार माना। युवक की बारहवीं श्राद्ध की पूजा के दिन परिजन इकट्ठे हुए और विरोधी समूह के घर में आग लगा दी।

गांव वालों ने पुलिस की गाड़ियां भी तोड़ी
इस घटना के बारे में पुलिस को सूचना मिलने पर छह जवान गांव पहुंचे, लेकिन उन्हें लाठियों, पत्थरों और मिर्च पाउडर से हमला किया गया। पुलिस की गाड़ियां भी तोड़ी-फोड़ी गईं। घायल पुलिसकर्मियों को अर्नोद अस्पताल ले जाया गया, जहां से दो जवानों को जिला अस्पताल भेजा गया।
बता दें कि अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है और इलाके में पुलिस की कड़ी सुरक्षा तैनात है। पुलिस ने कहा कि हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और मामले की जांच चल रही है। इलाके की स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है।

Related Articles

Back to top button