महाराष्ट्र: मुंबई में 23 करोड़ का ई-कचरा जब्त, एक गिरफ्तार

राजस्व खुफिया निदेशालय ने मुंबई में 23 करोड़ रुपये का इलेक्ट्रॉनिक कचरा जब्त किया है। साथ ही सूरत की एक कंपनी के निदेशक को एल्युमीनियम स्क्रैप की आड़ में इसे आयात करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि देश की शीर्ष तस्करी-रोधी इकाई ने ऑपरेशन डिजीस्क्रैप के तहत नवी मुंबई के न्हावा शेवा बंदरगाह पर चार कंटेनरों से यह सामान जब्त किया। इस अभियान में सीमा शुल्क अधिनियम के तहत 17,760 पुराने और इस्तेमाल किए हुए लैपटॉप, 11,340 मिनी/ बेयरबोन सीपीयू, 7,140 प्रोसेसर चिप्स और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए। अधिकारी ने कहा कि ई-कचरे को गलत तरीके से एल्युमीनियम स्क्रैप बताकर आयातित सामग्री से कानून का उल्लंघन हुआ है। उन्होंने कहा कि सूरत स्थित एक फर्म के निदेशक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button