भोपाल में ससुर ने बहू पर कर दी फायरिंग, जानिए क्या है पूरा मामला!

मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में ससुर ने बहू पर फायरिंग कर दी. हाथ में गोली लगने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है.तत्काल घायल को इलाज के लिए अस्पताल लेकर जाया गया, यहां पर उसकी हालत अभी गंभीर बनी हुई है। परवलिया सड़क थाना क्षेत्र का यह मामला है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पिता और पुत्र में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिसके बाद पिता बंदूक लेकर आ गया बहू पति को बचाने पहुंची तो ससुर ने फायरिंग कर दी।

गोली महिला के हाथ को चीरती हुई आरपार हो गई है। घायल महिला को तत्काल अस्पताल लेकर परिजन पहुंचे। जहां उसका इलाज जारी है. गोलीकांड के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी. वहीं पुलिस भी मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button