
पंजाब पुलिस ने जनता से अपील की है कि घबराएं नहीं और घरों के अंदर रहें. फिलहाल, सबकुछ ठीक है. बस सुरक्षा के मद्देनजर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. भारत और पाकिस्तान ने शनिवार (10 मई) की शाम सीजफायर का ऐलान कर दिया है. हालांकि, सतर्कता बरतते हुए पंजाब में अब भी रेड अलर्ट जारी है. अमृतसर डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि अमृतसर में ब्लैकआउट खत्म हो गया है. इसको लेकर पुलिस ने दिशा निर्देश जारी किए हैं. डीसी ने कहा, “हमने आपकी सुविधा के लिए बिजली आपूर्ति बहाल कर दी है, लेकिन हम अभी भी रेड अलर्ट पर हैं. अब सायरन बजेगा, जो रेड अलर्ट का संकेत देगा.” डीसी ने लोगों से अपील की है, “कृपया अपने घर से बाहर न निकलें; घर के अंदर रहें और खिड़कियों से दूर रहें. जब हमें हरी झंडी मिलेगी, हम आपको सूचित कर देंगे. कृपया अनुपालन सुनिश्चित करें और कृपया घबराएं नहीं.” अमृतसर DC ने रविवार सुबह 5.24 पर यह बयान जारी किया है.
छत-बालकनी में जाना मना
वहीं, डिप्टी कमिश्नर अमृतसर ने सुबह 4.39 पर जारी दिशा-निर्देश में कहा, “ज्यादा सावधानी बरतते हुए, कृपया लाइट बंद करके घर के अंदर रहें और खिड़कियों से दूर रहें. सड़क, बालकनी या छत पर न जाएं और घबराएं नहीं. हम आपको बताएंगे कि हम सामान्य गतिविधियां कब शुरू कर सकते हैं.”
हेल्पलाइन नंबर जारी
इतना ही नहीं, अमृतसर पुलिस ने आम जनता की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं. अमृतसर डीसी ने जानकारी दी कि किसी भी स्पष्टीकरण के लिए इन नंबरों पर संपर्क करें:
– सिविल कंट्रोल रूम – 01832226262, 7973867446;
– पुलिस कंट्रोल रूम – सिटी 9781130666, ग्रामीण 9780003387
सीजफायर उल्लंघन के बाद फिर लागू हुआ था ब्लैकआउट
शनिवार, 10 मई की रात 9.00 बजे के करीब पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए एक बार फिर सरहद पर गोलीबारी शुरू कर दी थी. इसके बाद अमतृसर सहित पंजाब के सभी बॉर्डर जिलों में अलर्ट जारी किया गया और दोबारा ब्लैकआउट लगा दिया गया. प्रशासन ने यह बात कंफर्म की थी अमृतसर में एयर बेस सहित किसी भी स्थान पर कोई हमला नहीं हुआ है, इसलिए अफवाहों से दूर रहें.