
पीएम मोदी ने कहा कि आतंकियों को उनकी सोच से बड़ी सजा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आतंकियों की बची-खुची जमीन भी मिट्टी में मिला दी जाएगी। पहलगाम हमले के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान कर एक-एक को सजा दी जाएगी।
पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी ने पहली बार जनता से अपने दिल की बात कही। इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद गुरुवार को पीएम मोदी ने बिहार के मधुबनी में 13,500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने आतंकियों को मिट्टी में मिला देने का वादा किया। पीएम मोदी ने कहा कि आतंकियों को उनकी सोच से बड़ी सजा मिलेगी। अपने भाषण के अंत में उन्होंने अंग्रेजी (English) में बोलते हुए पूरी दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ संदेश दिया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पहलगाम में आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान की जाएगी और सभी को चुन-चुनकर उनके कर्मों की सजा दी जाएगी। पीएम मोदी ने यह भी साफ किया कि किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा।
पीएम मोदी ने अंग्रेजी में क्या कहा ?
पीएम मोदी ने भाषण के अंत में आतंक के खिलाफ पूरी दुनिया को संदेश देते हुए कहा “Today from the soil of Bihar, I say to the whole world, India will identify, track, and punish every terrorist and their backers. We will pursue them to the ends of the earth. The spirit of India will never be broken by terrorism. Terrorism will not go unpunished. Every effort will be made to ensure that justice is served. The entire nation stands firm in this resolve. Everyone who believes in humanity is with us. I thank the people of various countries and the leaders who have stood with us in these times.”(आज बिहार की धरती से मैं पूरी दुनिया से कहता हूं, भारत हर आतंकवादी और उसके समर्थकों की पहचान करेगा, उन्हें खोजेगा और उन्हें सजा देगा। हम धरती के आखिरी छोर तक उन्हें खदेड़ेंगे। आतंकवाद से भारत की आत्मा कभी नहीं टूटेगी। आतंकवाद को हर हाल में सजा मिलेगी। न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। पूरा देश इस संकल्प के साथ खड़ा है। मानवता में विश्वास रखने वाला हर व्यक्ति हमारे साथ है। मैं विभिन्न देशों के लोगों और नेताओं को धन्यवाद देता हूं, जो इस कठिन समय में हमारे साथ खड़े हैं।)