
सीवान के दरौंदा थाना क्षेत्र में पदस्थापित एएसआई अनिरुद्ध कुमार की धारदार हथियार से हत्या कर शव को बसांव नवका टोला के सुनसान इलाके में फेंक दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
सीवान में एक बड़ी आपराधिक वारदात सामने आई है, जहां अपराधियों ने एक एएसआई की बेरहमी से हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने धारदार हथियार से वार कर एएसआई की हत्या की और शव को सुनसान इलाके में फेंक दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
मामला दरौंदा थाना क्षेत्र का है, जहां पदस्थापित एएसआई अनिरुद्ध कुमार सिविल ड्रेस में थे। बताया जाता है कि वह कहीं जा रहे थे, तभी बीती रात अपराधियों ने धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी। इसके बाद उनका शव दरौंदा थाना क्षेत्र के बसांव नवका टोला में फेंक दिया गया। सुबह जब लोगों ने शव देखा तो इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के बाद पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर है, वहीं प्रशासन ने ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक एएसआई सिविल ड्रेस में थे और उनके शव की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम बसांव नवका टोला पहुंची। शव की पहचान अनिरुद्ध कुमार के रूप में की गई है। प्रारंभिक जांच में धारदार हथियार से हत्या किए जाने की बात सामने आई है। फिलहाल मामले की गहराई से जांच की जा रही है और अपराधियों की तलाश जारी है।
 
				


