
हरियाणा में अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों पर कड़ी कार्रवाई शुरू हो गई है. CM नायब सिंह सैनी ने घुसपैठियों को लेकर ममता बनर्जी पर भी हमला बोला है. हरियाणा सरकार ने राज्य में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों पर सख्ती शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को साफ शब्दों में कहा कि ऐसे लोगों की पहचान की जा रही है और उन्हें जल्द से जल्द वापस भेजा जा रहा है.
मुख्यमंत्री सैनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो क्लिप भी शेयर की है, जिसमें अवैध प्रवासियों को वापस भेजते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने साफ कहा, ‘हरियाणा में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें पश्चिम बंगाल सीमा पर बीएसएफ के माध्यम से बांग्लादेश वापस भेजा जा रहा है.’
उन्होंने आगे लिखा कि ‘हरियाणा की सरजमीन पर एक भी अवैध बांग्लादेशी घुसपैठिया नहीं रहने दिया जाएगा. देश की सुरक्षा और अखंडता के खिलाफ किसी भी प्रकार की गतिविधि को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जो भी भारत की एकता में सेंध लगाने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.’
गुरुग्राम में पहले भी चलाया गया था अभियान
सैनी ने याद दिलाया कि पिछले महीने गुरुग्राम में भी अवैध प्रवासियों के खिलाफ अभियान चलाया गया था. उस वक्त भी उन्होंने कहा था कि हरियाणा में बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए कोई जगह नहीं है.
ममता बनर्जी पर सीधा हमला
मुख्यमंत्री सैनी ने इस मुद्दे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी हमला बोला. उन्होंने ममता पर आरोप लगाया कि वह देश की सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने वालों के प्रति हमदर्दी दिखा रही हैं.
दरअसल, हाल ही में ममता बनर्जी ने कहा था कि कुछ भाजपा-शासित राज्यों में पश्चिम बंगाल के गरीब बांग्ला भाषी मजदूरों को परेशान किया जा रहा है, उन्हें हिरासत में लिया जा रहा है और यहां तक कि बांग्लादेश की सीमा पार कर दिया जा रहा है. उन्होंने इन घटनाओं को “भाषाई आतंक” बताया था.
हरियाणा सरकार की सख्त चेतावनी
सैनी ने ममता के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बयान देश की एकता और सुरक्षा के खिलाफ है. उन्होंने दोहराया कि कोई भी ऐसा व्यक्ति जो देश की एकता को कमजोर करने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.