बरेली में कांवड़ मार्ग की दुकानों पर लगानी होगी नेमप्लेट और रेट लिस्ट, डीएम ने दिया आदेश

बरेली में कांवड़ और मोहर्रम को लेकर डीएम-एसएसपी ने बुधवार को तैयारियों की समीक्षा की। इसमें उन्होंने साफ कहा कि कांवड़ रूट पर मांस की दुकानें बंद रहेंगी। कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाली दुकानों एवं ठेलों पर वेंडर का नाम और रेट लिस्ट चस्पा करना होगा। कलक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में डीएम अविनाश सिंह ने खाद्य पदार्थों की दुकानों पर कार्रवाई का जिम्मा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों को दिया है।

नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने बताया कि सुधार के लिए 22 स्थान चिह्नित किए गए थे। अब तक 11 स्थानों पर कार्य पूरा करा लिया गया है। अन्य स्थानों पर कार्य चल रहा है। डीएम-एसएसपी ने जुलूसों के रूट पर बिजली निगम को ट्रांसफार्मर की बैरिकेडिंग व तारों का टाइट कराने के निर्देश दिए हैं। खंभों पर प्लास्टिक शीट लपेटने के कार्य की समीक्षा की गई। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को तहसील फरीदपुर में गौसगंज से धामपुर मार्ग पर कार्य कराने के लिए कहा गया।
विज्ञापन

सावन से पहले टूटी सड़कें ठीक कराने की मांग
सावन माह की शुरुआत से पहले सड़कों को दुरुस्त कराने के लिए बुधवार को अखिल भारत हिंदू महासभा की ओर से लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता अजय कुमार को ज्ञापन सौंपा गया। संगठन के मंडल अध्यक्ष पंकज पाठक ने बताया कि सावन 11 जून से शुरू हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि अलखनाथ मंदिर के लिए जाने वाली सिटी स्टेशन रोड खस्ताहाल है। अन्य कई सड़कों का भी यही हाल है।

Related Articles

Back to top button