बम के धमाकों से गूंजा पुंछ ,दूर-दूर तक फैली दहशत

वीरवार को उपमंडल मेंढर में अलग-अलग जगह पर 4 बारूदी सुरंग तथा एक मोर्टार शेल में हुए धमाके से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया गनीमत रही की धमाकों में कोई नुकसान नहीं हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार उपमंडल मेंढर के सागरा क्षेत्र में जेसीबी मशीन के साथ चालक जमीन की खुदाई कर रहा था। इसी बीच जमीन के बीच जोरदार धमाका हुआ जिसके बाद आसपास के लोग एकत्रित हो गए और सुरक्षाबलों का दस्ता भी मौके पर पहुंचा और जांच में पता चला कि जमीन के भीतर पुराना मोर्टार धंसा हुआ था जिसमें खुदाई के दौरान धमाका हो गया था।

वहीं उपमंडल मेंढर में भारत-पाक नियंत्रण रेखा पर स्थित बालाकोट सेक्टर में 4 बारूदी सुरंगें मिलीं जिन्हें निष्क्रिय किया गया। जानकारी के अनुसार ये बारूदी सुरंगें आतंक विरोधी अभियान हेतु लगाई गई थीं जोकि वर्षा के कारण नीचे आ गई थीं जिसकी जानकारी सुरक्षाबलों को मिली तो उन्होंने बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाकर सभी बारूदी सुरंगें निष्क्रिय कर एक बड़ा हादसा टाला।

Related Articles

Back to top button