बड़े मंगल के दिन हनुमान जी के ये 5 मंत्र दिलाएंगे सभी कष्टों से मुक्ति

इस बार ज्येष्ठ महीने में 5 बड़े मंगल पड़ रहे हैं। मान्यता है कि ज्येष्ठ माह के मंगलवार पर ही हनुमान जी भगवान श्रीराम से मिले थे। आज यानी 20 मई को दूसरे बड़े मंगल का व्रत किया जा रहा है। ऐसे में आप इस दिन पर हनुमान जी के इन मंत्रों का जप कर सकते हैं जिससे आपको हनुमान जी की कृपा की प्राप्ति हो सकती है।

बड़ा मंगल (Bada Mangal Date) का दिन हनुमान जी की कृपा प्राप्ति के लिए बहुत ही उत्तम है। कई साधक इस दिन पर व्रत भी करते हैं। अगर आप बड़े मंगल के दिन हनुमान जी की पूजा के दौरान इन मंत्रों का जप करते हैं, तो इससे आपको वैवाहिक जीवन से लेकर कर्ज की समस्या तक, कई तरह की परेशानियों से मुक्ति मिल सकती है।

कई समस्याओं से मिलेगा छुटकारा
बड़े मंगल की पूजा में हनुमान जी का चित्र या मूर्ति के समक्ष बैठकर हनुमान गायत्री मंत्र (Hanuman Gayatri Mantra) का जप करना चाहिए। इससे जातक को जीवन की कई समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है।

हनुमान गायत्री मंत्र – “ऊँ आञ्जनेयाय विद्महे, वायुपुत्राय धीमहि। तन्नो हनुमत् प्रचोदयात्।”

मिलेगा बजरंगबली जी का आशीर्वाद
अगर आप बड़े मंगल के दिन श्रद्धापूर्वक द्वादशाक्षर हनुमान मंत्र का जप करते हैं, तो इससे साधक पर हनुमान जी की कृपा बनी रहती है और उसे सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है।

द्वादशाक्षर हनुमान मंत्र – ऊँ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट।

कर्ज की समस्या से मिलेगी राहत
हनुमान जी का यह मंत्र आपको कर्ज की समस्या से राहत दिला सकता है। ऐसे में बड़े मंगल की पूजा के दौरान आप इस मंत्र का जप भी कर सकते हैं।

ऊँ नमो हनुमते आवेशाय आवेशाय स्वाहा।

सभी मनोकामनाएं होंगी पूरी
माना जाता है कि बड़ें मंगल के दिन भक्तिभाव से इस मंत्र का जप करने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो सकती हैं –

महाबलाय वीराय चिरंजिवीन उद्दते। हारिणे वज्र देहाय चोलंग्घितमहाव्यये।।

खुशहाल रहेगा वैवाहिक जीवन
इस मंत्र के जप से वैवाहिक जीवन में आ रही समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है, इसलिए बड़े मंगलवार की पूजा में इस मंत्र का जप जरूर करना चाहिए।

ॐ नमो भगवते हनुमते नम:।

कर सकते हैं इनका पाठ
बड़े मंगल की पूजा में इन मंत्रों के साथ-साथ हनुमान चालीसा, बजरंग बाण और सुंदरकांड का पाठ करने से जातक को हनुमान जी का आशीर्वाद मिलता है और जीवन में अद्भुत फायदे मिलने लगते हैं।

Related Articles

Back to top button