![](https://harkhabarnews.com/wp-content/uploads/2025/02/ea7894dd7f7a7c673fda04ce50125db71738388575490708_original.avif)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा पहुंच चुके हैं. जैसे ही पीएम सदन के अंदर पहुंचे भारत माता की जय के नारे लगने लगे. सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी ने कहा, “यह आम आदमी का बजट है. ये गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति का बजट है.” विपक्ष के हंगामे के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में आम बजट पेश कर रही हैं.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण में किसान और महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा, देश तेज गति से आगे बढ़ रहा है. हम दुनिया की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था हैं. स्वास्थ्य और रोजगार पर हमारा खास ध्यान है. युवाओं को रोजगार देना सरकार की प्राथमिकता है.”