फैमिली ट्रिप पर सुरवीन चावला के साथ हुई खतरनाक घटना

सुरवीन चावला ने ओटीटी पर दमदार वापसी की है। बीते दिनों वो सस्पेंस थ्रिलर क्रिमिनल जस्टिस में नजर आईं। इसके बाद मंडला मर्डर्स और राणा नायडू में उनका दमदार अभिनय नजर आया। अब सुरवीन एक नई सीरीज अंधेरा में नजर आएंगी।

हॉरर शो अंधेरा में नजर आएंगी एक्ट्रेस
ये सुपरनेचुरल हॉरर शो डायरेक्टर राघव डर द्वारा निर्देशित है जोकि प्राइम वीडियो पर 14 अगस्त से प्रसारित हो रहा है। हाल ही में इसे प्रमोट करने सुरवीन अपनी को-स्टार प्रजक्ता कोहली के साथ एक पॉडकास्ट में पहुंची थीं। इस बातचीत में उन्होंने अपनी लाइफ के रियल लाइफ हॉरर एक्सपीरियंस के बारे में बात की।

अंधेरा की स्टार कास्ट खूनी मंडे पॉडकास्ट पर पहुंची थीं जिसमें डर की सच्ची कहानी लोगों के साथ शेयर की जाती है। ये एपिसोड 16 अगस्त को चैनल पर प्रसारित हुआ था जिसमें हेट स्टोरी 2 एक्ट्रेस ने बाली में अपने और अपनी फैमिली के साथ हुए एक खतरनाक एक्सपीरियंस के बारे में बात की।

उस रात को एक्ट्रेस के साथ क्या हुआ?
होस्ट से बात करते हुए सुरवीन ने कहा, ‘मैं अपनी पूरी फैमिली के साथ कुछ महीने पहले बाली गई थी। हमने दो विला बुक किए थे क्योंकि हमारे साथ काफी सारे लोग थे। एक विला में सारे बच्चे और यंग लोग रुके थे और एक विला में केवल मॉम डैड लोग रुके थे। उन्होंने बताया कि उस रात कुछ बैलेरीन लड़किया वहां पर ट्रेडिशनल कपड़ों में अपनी कुछ पूजा आदि कर रही थीं। वो देखने में काफी खूबसूरत लग रहा था तो उनके जीजू ने उन दोनों लड़कियों की तस्वीर ले ली। यहां तक सबकुछ ठीक था लेकिन इसके बाद जो हुआ उस पर सुरवीन को आजतक यकीन नहीं होता है।’

Related Articles

Back to top button