प्रधानमंत्री का बिहार दौरा, इस जिले में PM मोदी का कार्यक्रम हुआ तय, देखिए डिटेल्स

बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री का हर दौरा बिहार के लिए विशेष होता है. इस बार भी वे विकास के लिए नई सौगात लेकर आएंगे.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बिहार दौरे पर आने वाले हैं. बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने सोमवार (07 जुलाई, 2025) को बताया कि पीएम मोदी मोतिहारी जिले का दौरा करेंगे. यह उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद बिहार का 53वां दौरा होगा. 

दिलीप जायसवाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री का हर दौरा बिहार के लिए विशेष होता है और इस बार भी वे विकास के लिए नई सौगात लेकर आएंगे. उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री का आना बिहार के लिए शुभ है. यह विकसित बिहार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा.”

18 जुलाई को मोतिहारी में पीएम मोदी का कार्यक्रम

बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को बिहार के मोतिहारी जिले का दौरा करेंगे. यह दौरा विकसित बिहार के लक्ष्य को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण होगा. हर बार की तरह इस बार भी पीएम मोदी बिहार के लिए नई सौगात लाएंगे, जो राज्य के विकास को गति देगी. 

दूसरी ओर दिलीप जायसवाल ने कहा कि चुनाव आयोग का मतदाता सत्यापन कार्यक्रम सुचारू रूप से चल रहा है और इसमें किसी भी मतदाता को कोई परेशानी नहीं हो रही है. उन्होंने विपक्ष से अनुरोध किया कि जनता की समस्याओं को पक्ष और विपक्ष मिलकर हल करें. दिलीप जायसवाल ने कहा, “यदि मतदाताओं को कोई दिक्कत होगी, तो हम सभी मिलकर चुनाव आयोग से बात करेंगे, लेकिन जब सब कुछ ठीक चल रहा है, तो बंद या विरोध उचित नहीं है.”

‘पुलिस विभाग दिन-रात कर रहा काम’

साथ ही, उन्होंने कहा कि बिहार सरकार और पुलिस विभाग अपराध रोकने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं. हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि बिहार में कोई भी कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने की हिम्मत नहीं जुटा सके और अगर कोई ऐसा करेगा, तो निश्चित तौर पर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. कानून अपना काम कर रहा है और गृह विभाग पूरी तत्परता से विधि के शासन का नियंत्रण स्थापित करने में जुटा है. 

दिलीप जायसवाल ने बिहार के विकास और जनता की समस्याओं के समाधान के लिए सभी पक्षों से सहयोग की अपील की. उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन जनता की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है और किसी भी समस्या का समाधान संवाद के जरिए किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button