पीएम मोदी का मणिपुर दौरा कल, 2 साल पहले भड़की थी कुकी-मैतेई के बीच जातीय हिंसा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार, 13 सितंबर को मणिपुर का दौरा करेंगे. मुख्यमंत्री सचिव पूनीत कुमार गोयल ने इम्फाल में बताया कि यह दौरा राज्य में शांति, सामान्यता और विकास की राह खोलेगा. प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब उन्हें मणिपुर में नहीं जाने पर विपक्ष की लगातार आलोचना हो रही है. कुकी और मैतेई समुदाय के बीच दो साल पहले मणिपुर में हिंसा भड़की थी. इस हिंसक झगड़े में 260 से ज्यादा से लोगों की जान चली गई थी और हजारों लोग विस्थापित हुए थे.

Related Articles

Back to top button