
ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशिकिआन की पाकिस्तान यात्रा में दोनों देशों ने व्यापार, परिवहन और रणनीतिक सहयोग पर कई समझौते किए. ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशिकिआन ने अपनी पहली पाकिस्तान यात्रा में इस्लामाबाद के साथ दोस्ती को मजबूत करने का ऐलान किया है. इस यात्रा के दौरान पाकिस्तान और ईरान के बीच व्यापार और तकनीकी सहयोग को बढ़ाने के लिए कई अहम समझौते हुए. इसके तहत पाकिस्तानी व्यापारी अब ईरान के जमीनी रास्ते से यूरोप और रूस तक सामान भेज सकेंगे. विशेषज्ञों के अनुसार यह समुद्री जहाजों के मुकाबले तेज और किफायती विकल्प होगा.
माना जा रहा है कि यह सप्लाई इंटरनैशनल नॉर्थ-साउथ ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर (INSTC) के जरिए होगी, जो भारत के मुंबई पोर्ट से शुरू होकर ईरान होते हुए रूस और यूरोप तक जाता है. भारत और रूस इस कॉरिडोर को मिलकर विकसित कर रहे हैं, जिसमें भारत द्वारा निर्मित चाबहार पोर्ट की केंद्रीय भूमिका होगी.
ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशिकिआन ने अपनी पहली पाकिस्तान यात्रा में इस्लामाबाद के साथ दोस्ती को मजबूत करने का ऐलान किया है. इस यात्रा के दौरान पाकिस्तान और ईरान के बीच व्यापार और तकनीकी सहयोग को बढ़ाने के लिए कई अहम समझौते हुए. इसके तहत पाकिस्तानी व्यापारी अब ईरान के जमीनी रास्ते से यूरोप और रूस तक सामान भेज सकेंगे. विशेषज्ञों के अनुसार यह समुद्री जहाजों के मुकाबले तेज और किफायती विकल्प होगा.
माना जा रहा है कि यह सप्लाई इंटरनैशनल नॉर्थ-साउथ ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर (INSTC) के जरिए होगी, जो भारत के मुंबई पोर्ट से शुरू होकर ईरान होते हुए रूस और यूरोप तक जाता है. भारत और रूस इस कॉरिडोर को मिलकर विकसित कर रहे हैं, जिसमें भारत द्वारा निर्मित चाबहार पोर्ट की केंद्रीय भूमिका होगी.
इस्लामाबाद-तेहरान-इस्तांबुल रेलमार्ग को लेकर सहमति
पाकिस्तान और ईरान के बीच इस्लामाबाद से तेहरान होते हुए तुर्की के इस्तांबुल तक 6,540 किमी लंबी रेललाइन पर सहमति बनी है. यह यात्रा अब केवल 10 दिनों में पूरी हो सकेगी, जो पहले समुद्री रास्ते से 21 दिन लेती थी.
रेलमार्ग का विभाजन इस प्रकार है – पाकिस्तान में 1990 किमी, ईरान में 2603 किमी और तुर्की में 1950 किमी. यह प्रोजेक्ट 2009 में शुरू हुआ था लेकिन अब तक पूरा नहीं हो पाया है. अब इसे दोबारा सक्रिय करने की योजना है.
भारत के लिए खतरे की घंटी – ग्वादर और चाबहार का लिंक
पाकिस्तान, ग्वादर और चाबहार पोर्ट को जोड़ने की योजना बना रहा है. चाबहार पोर्ट भारत द्वारा बनाया गया है, जबकि ग्वादर चीन का प्रोजेक्ट है. ईरानी राष्ट्रपति को पाकिस्तान ने सिल्क रूट से जोड़ने का प्रस्ताव दिया है और ग्वादर-चाबहार समुद्री व्यापार पर भी बातचीत की है. ग्वादर पोर्ट पर चीन एक नौसैनिक अड्डा भी बना रहा है, जिससे भारत के लिए सुरक्षा संबंधी खतरे बढ़ सकते हैं.