
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि यह हमला बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. इसकी जितनी निंदा की जाए, उतनी कम है. उन्होंने कहा कि ‘दुख की इस घड़ी में सरकार उन लोगों के परिवारों के साथ खड़ी है, जिन्होंने इस घटना में जान गंवाई है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करूंगा कि उनकी वीर आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें. इस जघन्य घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि कोई और ऐसा करने से पहले दो बार सोचे.’
उन्होंने कहा कि पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमला दुर्भाग्यपूर्ण है. दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ है. जिन परिवारों को दुख हुआ, सरकार उनके साथ पूर्ण रूप से साथ है. बुदजिल और घिनौने कृत्य को अंजाम देने वाला कोई नहीं बचेगा.
श्रीनगर लाए गए आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के शव
बता दें कि कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के शव बुधवार को श्रीनगर लाए गए, जहां पुलिस नियंत्रण कक्ष में अधिकारियों ने पुष्पचक्र अर्पित की. एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें 26 शव मिले हैं, जिन्हें (बुधवार को) तड़के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) श्रीनगर लाया गया. शवों को पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) ले जाया जाएगा.’’
अमित शाह ने मृतकों को दी श्रद्धांजलि
मंगलवार रात को श्रीनगर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को पीसीआर में एक समारोह में पीड़ितों के ताबूतों पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. कश्मीर के पहलगाम शहर के निकट ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर पर्यटन स्थल बैसरन में मंगलवार अपराह्न में हुए एक आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई. यह पिछले कई वर्षों में कश्मीर में आम नागरिकों को निशाना बनाकर किए गए सबसे भयावह आतंकवादी हमलों में से एक था.