पंजाब में बाढ़ के बाद हरियाणा ने बढ़ाए मदद के हाथ, सीएम नायब सैनी ने भगवंत मान को लिखा पत्र

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंजाब के सीएम भगवंत मान को पत्र में लिखा कि मैं आपको हर संभव सहायता, आप जहां कहेंगे वहां तुरंत पहुंचाने का आश्वासन देता हूं. बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित पंजाब के लिए हरियाणा की बीजेपी सरकार ने मदद के हाथ बढ़ाए हैं. मुख्यमंत्री नायब सैनी ने गुरुवार को पंजाब के सीएम भगवंत मान को चिट्ठी लिखकर हर संभव मदद का भरोसा जताया. साथ ही, सीएम सैनी ने पंजाब में बाढ़ के गंभीर हालातों को लेकर चिंता जताई.

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि आपदा की घड़ी में हरियाणा सरकार और जनता पंजाब के साथ खड़ी है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को भेजे गए पत्र में सीएम सैनी ने लिखा, “पंजाब में आई बाढ़ की स्थिति से उत्पन्न कठिनाइयों के बारे में जानकर मुझे अत्यंत दुख हुआ है. इस प्राकृतिक आपदा में हमारे पंजाब के भाई-बहन भारी कष्ट झेल रहे हैं.”

‘कठिन समय में हरियाणा पंजाब के साथ’

पत्र में उन्होंने आगे लिखा, “हरियाणा सरकार और हरियाणा की जनता इस कठिन समय में पंजाब के साथ खड़ी है. अगर आपको किसी भी प्रकार की सहायता-राहत सामग्री, बचाव दल, चिकित्सा सहायता या अन्य संसाधनों की आवश्यकता हो, तो कृपया अवगत कराएं.” हरियाणा के मुख्यमंत्री ने पत्र में ये भी लिखा, “मैं आपको हर संभव सहायता, आप जहां कहेंगे वहां तुरंत पहुंचाने का आश्वासन देता हूं. हमारा उद्देश्य है कि इस संकट की घड़ी में प्रभावित हर व्यक्ति को शीघ्रातिशीघ्र राहत पहुंचाई जा सके.”

पंजाब के ये जिले ज्यादा प्रभावित

बता दें कि पंजाब में लगातार बारिश और बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण कई जिले बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में गुरदासपुर, फिरोजपुर, अमृतसर, तरनतारन और पठानकोट शामिल हैं. इसके अलावा, बाढ़ के पानी से घिरे अन्य जिले होशियारपुर, जालंधर, कपूरथला, रोपड़, आनंदपुर साहिब और फाजिल्का हैं.

बाढ़ में डूब अनगिनत घर

अनगिनत लोगों के घर बाढ़ में डूब चुके हैं, जबकि किसानों की फसलें बर्बाद हैं. हालांकि, तमाम इलाकों में राहत और बचाव कार्य भी युद्ध स्तर पर जारी है. इसी बीच, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सभी कैबिनेट मंत्रियों, विधायकों और अधिकारियों से इस गंभीर संकट की घड़ी में अपने-अपने क्षेत्रों में रहने और जरूरतमंद लोगों तक पहुंचने को कहा है.

Related Articles

Back to top button